आज पत्र-पत्रिकाओं में नई पिढी द्वारा बुजुर्गों पर हो रहे अत्याचारों के किस्से प्रकाशित हो रहे हैं। किंतु यह सिक्के का एक ही पहलु हैं। यदि कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो बुढापा: बोझ नहीं, बढ़िया भी हो सकता हैं...!!
बुढ़ापा, जिंदगी का एक ऐसा अंतिम पड़ाव हैं, जिसमें मनुष्य को सिर्फ़ प्यार चाहिए होता हैं। बुजुर्गों को केवल अपने बच्चों का साथ चाहिए होता हैं लेकिन ज्यादातर बुजुर्गों को वो भी नसीब नहीं होता। बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस निश्चिंत किया गया हैं। लेकिन वास्तव में वर्तमान में बुजुर्गों को जितना सम्मान मिलना चाहिए, उतना मिलता नहीं हैं। आखिर क्या हैं इसकी वजह? आज पत्र-पत्रिकाओं में नई पिढी द्वारा बुजुर्गों पर हो रहे अत्याचारों के किस्से प्रकाशित हो रहे हैं। किंतु यह सिक्के का एक ही पहलु हैं। यदि बुजुर्ग आज की भागदौड वाली और मशीनी जीवन की विवशता समझे, सामंजस्य बैठाएं और बच्चों की महत्वाकांक्षाओं को स्विकारे तो ऐसी स्थिती ही पैदा नहीं होगी! 'पीकू' फिल्म में भास्कर बैनर्जी खुद के स्वार्थ के लिए अपनी युवा बेटी के भविष्य और सुख की चिंता तो दूर की बात उसकी शादी भी नहीं होने देता। उसकी बेटी का ध्यान हरदम अपने जिद्दी और सनकी पिता पर रहता हैं। वह दफ्तर जाकर कुर्सी पर ढंग से बैठ भी नहीं पाती कि पिता का फोन आ जाता हैं और वो अपना कामधाम छोड घर की ओर भागती हैं। यदि बुजुर्ग 'पीकू' फिल्म के भास्कर बैनर्जी की तरह शोषक की तरह व्यवहार करेंगे तो बुढ़ापा जरुर बोझ बनेगा।
अब जरा दो ख़बरों पर नजर डालिए-
पहली- 12 हजार करोड़ रुपए की मालकियत वाले रेमंड ग्रृप के मालिक विजयपत सिंघानिया पैदल हो गए। बेटे ने पैसे-पैसे के लिए मोहताज कर दिया!
दूसरी- मुम्बई की आशा साहनी 6 अगस्त 2017 को बेटे का इंतजार करते-करते कंकाल बन गई। बेटा जब डेढ़ साल बाद अमेरिका से भारत आया तो उसे माँ का कंकाल मिला।
विजयपत सिंघानिया और आशा साहनी, दोनों ही अपने बेटों को अपनी दुनिया समझते थे। पढ़ा-लिखाकर योग्य बना कर उन्हें आकाश की बुलंदियों को छुते देखना चाहते थे। दोनों की इच्छा पूरी हो गई। आशा का बेटा विदेश में आलिशान जिंदगी जीने लगा और सिंघानिया के बेटे गौतम ने पिता का कारोबार संभाल लिया। फिर गलती कहां हुई? आशा साहनी कंकाल क्यों बन गई और विजयपत सिंघानिया बुढ़ापे में सड़क पर क्यों आ गए? सिंघानिया ने मुकेश अंबानी के राजमहल से उंचा जेके हाउस बनवाया था, लेकिन अब किराए के फ्लैट में रहने क्यों मजबूर हैं? क्या दोष सिर्फ़ उनके बच्चों का हैं?
इस सवाल के जबाब के लिए हमें अपने जिंदगी जीने के तरीके पर गौर करना होगा। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए हम बचपन में ही उन्हें अपने से दूर भेज देते हैं। जब बच्चे बचपन से ही हमारे साथ नहीं रहे तो उनमें अपनेपन की भावना कहाँ से पनपेंगी? माना की बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा जरुरी हैं लेकिन कम से कम दसवी कक्षा तक तो बच्चे को अपने पास रखना चाहिए न ताकि हम उनमें अपने संस्कार डाल सके। उनके साथ वक्त बिता सके। हम बच्चों को हर भौतिक सुख-सुविधा देने के चक्कर में खुद उनसे दूर होते चले जाते हैं। उपर से तुर्रा यह कि हम तो बच्चों के लिए ही जी रहे हैं! बस एक बार वे अपने जीवन में सेटल हो जाएं बस! यदि यह सहीं हैं तो बच्चों के कामयाब होने के बाद हमें जीने की क्या जरुरत हैं? आशा साहनी और विजयपथ सिंघानिया दोनों के बच्चे कामयाब थे! तो उस हिसाब से अब दोनों को जीने की कोई जरुरत ही नहीं थी! फ़िर दोनों को बच्चों से कैसी शिकायत? क्यों हमें लगता हैं कि उनके बच्चों ने उनके साथ गलत किया? भई, जिंदगी अनमोल हैं। जब अपनी जिंदगी का मोल हम खुद नहीं समझ पाएं तो बच्चे क्यों हमारी जिंदगी को महत्व देंगे? गरीबी से ज्यादा अमीरी अकेलापन देती हैं। करोड़ों के फ्लैट की मालकिन आशा साहनी के साथ उनकी ननद, भौजाई, जेठ, जेठानी के बच्चे पढ़ सकते थे..? क्यों खुद को अपने बेटे तक सीमित कर लिया? सही उम्र में क्यों नहीं सोचा कि बेटा अगर नालायक निकल गया तो कैसे जिएंगी? जब दम रहेगा, दौलत रहेगी, तब सामाजिक सरोकार जुडे रहेंगे, उम्र थकने पर तो अकेलापन ही हासिल होगा। व्हाट्सएप, फेसबुक के सहारे जिंदगी नहीं कटने वाली। जीना है तो घर से निकलना होगा, रिश्ते बनाने होंगे। दोस्ती गांठनी होगी। पड़ोसियों से बातचीत करनी होगी। आज के फ्लैट कल्चर वाले महानगरीय जीवन में सबसे बड़ी चुनौती तो ये है कि यदि आपकी मौत हो गई तो क्या कंधा देने वाले चार लोगों का इंतजाम आपने कर रखा है..? जिन पड़ोसियों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, जिन्हें कभी आपने घर नहीं बुलाया, वो भला आपको घाट तक पहुंचाने क्यों जाएंगे..?
याद कीजिए फिल्म बागबान। बागबान के राज मल्होत्रा (अमिताभ बच्चन) बेटों से बेइज्जत हुए, लेकिन दूसरी पारी में बेटों से बड़ी कामयाबी कैसे हासिल की, क्योंकि उन्होंने एक अनाथ बच्चे (सलमान खान) को अपने बेटे की तरह पाला था, उन्हें मोटा भाई कहने वाला दोस्त (परेश रावल) था, नए दौर में नई पीढ़ी से जुड़े रहने की कूव्वत थी।
विजयपत सिंघानिया के मरने के बाद सब कुछ तो वैसे भी गौतम सिंघानिया का ही होने वाला था, तो फिर क्यों जीते जी सब कुछ बेटे को सौंप दिया..? क्यों संतान की मुहब्बत में ये भूल गए कि इंसान की फितरत किसी भी वक्त बदल सकती है। जो गलती विजयपत सिंघानिया ने की, आशा साहनी ने की, वो हमें नहीं करनी चाहिए। रिश्तों और दोस्ती की बागबानी को सींचते रहना चाहिए, ये जिंदगी हमारी है, बच्चों की बजाय पहले खुद के लिए जिंदा रहना होगा। हम जिंदा रहेंगे, बच्चे जिंदा रहेंगे। अपेक्षा किसी से भी मत कीजिए, क्योंकि अपेक्षाएं ही दुख का कारण हैं।
बुजुर्गों को GPS की तरह होना चाहिए न कि CCTV कैमरे की तरह-
असल में बुजुर्गों को GPS की तरह होना चाहिए। हम आजकल सफ़र में रास्ता पता करने के लिए जिस तरह GPS का प्रयोग करते हैं, ठीक उसी तरह। यह हमें अलग-अलग तरह के जितने भी रास्ते उपलब्ध हैं, सबके बारें में बताता है और उसमें भी सबसे सुविधाजनक कौन सा रास्ता हो सकता है, इस बारे में भी जानकारी देता है। लेकिन रास्ते बताते समय यह जिद नही करता कि मैंने जो राह बताई हैं, हम उसी को चुनें। यदि हमने कोई नया रास्ता पकड़ा या भटककर दो या तीन चौराहे आगे चले गए, तो यह GPS बिना नाराज हुए, बिना भुनभुनाए फिर नए सिरे से रास्ता दिखाना आरंभ कर देता हैं। मतलब भटकाव की स्थिती में यह हमें एहसास कराता है कि निश्चिंत रहे, मैं आपके साथ हूं। बुजुर्गों को इस GPS की तरह होना चाहिए। बच्चों को सही दिशा दिखाने वाले, पर केवल हमारी ही सुने ऐसी जिद न रखने वाले भी।
बुजुर्गों को CCTV कैमरे की तरह नहीं होना चाहिए। जिस तरह यह कैमरा सिस्टम हर छोटी बड़ी हलचल पर बारीक नजर रखता है, इसका हमेशा डर लगा रहता है, उसी तरह ज्यादातर अभिभावकों की निगाह भी बच्चों पर हरवक्त बनी रहती है। बच्चों को हरवक्त दबाव या तनाव महसुस होता है।
CCTV का डर लगा रहता है, इसके विपरित GPS एक विश्वास है कि वह है हमारे साथ।
अपनी खुबी को पहचानकर उसे संवारे-
सोचिए, जब एक खिलाडी रिटायरमेंट के बाद मैनेजर, कोच, एंपायर या कमेंटेटर हो सकता हैं...एक सेवानिवृत नौकरशाह किसी आयोग का अध्यक्ष हो सकता हैं...एक रिटायर्ड फिल्मी अदाकार रियलिटी शो का जज हो सकता हैं...उम्र के 65-70 साल बाद भी कोई व्यक्ति किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री हो सकता हैं, देश का प्रधानमंत्री हो सकता हैं...तो क्या आप इतने गए-बीते हैं कि कुछ भी नहीं हो सकते? अजी, कुछ न कुछ तो हो ही सकते हो!!! इसलिए जीवन में कभी भी निराशा के ''न'' को और बुढापे के ''ब'' को स्थान न दें। हर इंसान में एक न एक खुबी जरुर होती हैं। उस खुबी को पहचानकर उसे संवारे। यदि बागवानी का शौक हैं तो बागवानी कीजिए, पढाई का शौक हैं तो सोसायटी के बच्चों को पढाएं, हरियाणा के 73 साल के बुजुर्ग सतबीर ढिल्लो छात्राओं को हर रोज सुरक्षित स्कूल पहुँचाते हैं, अमेरिका के अटलांटा के डेविड डचमै दूसरों के बच्चों को खिलाने रोज अस्पताल जाते हैं, इसी तरह के कोई भी काम जो हमे सुविधाजनक लगते हैं वो करके हम सम्मानजनक जिंदगी जी सकते हैं। बस, आवश्यकता हैं उस नजरिए से सोचने की...
बुढ़ापे को बढिया बनाने के लिए ये करना होगा-
1) बुढ़ापे के लिए कुछ धन संचय कर कर जरुर रखें। जीते जी अपनी पूरी संपत्ति अपने बच्चे के नाम भूल कर भी ना करें चाहे आपको अपने बच्चे पर खुद से भी ज्यादा विश्वास क्यों न हो! मरने के बाद तो सब बच्चों का ही हैं।
2) दो-तीन दोस्त तो भी ऐसे बनाएं जो हर स्थिती में आपके साथ हो।
3) अपने बच्चों के जीवन में दखलअंदाजी न करें। उन्हें अपने तरीके से अपना जीवन जीने दीजिए।
4) अपने स्वास्थ्य का ध्यान स्वयं रखे। पौष्टिक भोजन करे। व्यायाम को अपनी जिंदगी में खास स्थान दीजिए।
5) बच्चों से अनुचित अपेक्षा न पालें। उनकी भी अपनी जिंदगी हैं। हो सके तो घर के छोटे-छोटे काम स्वयं करें ताकि बेटे-बहू को भी थोडी मदद हो और आपके हाथ-पैरों का व्यायाम भी हो।
यदि सिर्फ़ इतनी सी बातों का ख्याल रखा जाए तो बुढ़ापा: बोझ नहीं, बढ़िया भी हो सकता है… लेंस ट्रांसप्लांट से साफ़ दिखता है, नए दांतों से सहज चबता है, हियरिंग ऐड से सब सुनता है! इस तरह हम बुढ़ापे में भी जीवन जीने का आनंद ले सकते हैं!!
इमेज- गूगल से साभार
यदि सिर्फ़ इतनी सी बातों का ख्याल रखा जाए तो बुढ़ापा: बोझ नहीं, बढ़िया भी हो सकता है… लेंस ट्रांसप्लांट से साफ़ दिखता है, नए दांतों से सहज चबता है, हियरिंग ऐड से सब सुनता है! इस तरह हम बुढ़ापे में भी जीवन जीने का आनंद ले सकते हैं!!
इमेज- गूगल से साभार
Bahut hi badhiya Sikh Di hai aapne.specially GPS aur CCTV Ka example bahut hi Satik hai.👌👌
जवाब देंहटाएंमै पूर्णतः सहमत हूं ज्योति अपेक्षाएं और तानशाही
जवाब देंहटाएंवाला रवैया हमेशा दुख का कारण बनता है। बच्चों को अपनी जायदाद समझना गलत है। अपने मन में
ये धारणा बना लेना कि हम जो सोचेंगे वही होगा और भी गलत । बेहतरीन लेख
बहुत ही सुंदर विचार जो सोचने के लिए मजबूर कर रहे हैं
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना "साप्ताहिक मुखरित मौन में" शनिवार 29 सितम्बर 2018 को साझा की गई है......... https://mannkepaankhi.blogspot.com/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंधन्यवाद, यशोदा दी।
हटाएंवाह! बहुत हीं उम्दा प्रस्तुति I दिमाग़ को शिथिलता से उबारने वाले विचार I
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (29-09-2018) को "पावन हो परिवेश" (चर्चा अंक-3109) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद, आदरणीय शास्त्री जी।
हटाएंवा ज्योति जी बहुत ही बढ़िया सिख दी आपने, जीवन में चाहे कुछ भी हो किसी से अपेक्षा नहीं करनी चाहियें.
जवाब देंहटाएंब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 28/09/2018 की बुलेटिन, शहीद ऐ आज़म की १११ वीं जयंती - ब्लॉग बुलेटिन “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंअनिता दी, आपके ब्लॉग पर टिप्पणी का बॉक्स नहीं खूल रहा हैं।
हटाएंबेहद सारगर्भित आलेख लिखा है.
जवाब देंहटाएंबुढ़ापा जिन्दगी में मजे लेने के लिए होता है उसमे आपको हर चीज करने का वक्त रहता है..और समाज को कुछ देने का वक्त होता है.
नई पीढ़ी को चाहिए कि इनको बोज न समझा जाये.
रंगसाज़
बहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएंबहुत ही सारगर्भित लेख लिखा है ज्योति जी आपने।
जवाब देंहटाएंकुछ बातों पर गौर करें तो बुढापा भी बढिया गुजर सकता है सही कहा अपेक्षाएं दुख का कारण बनती है।बहुत ही महत्वपूर्ण लेख.....
बहुत लाजवाब...
वाह!!!
बहुत खूब , बिल्कुल सही ।
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्रेरक विचारणीय लेख
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा शिक्षाप्रद लेख ज्योति जी ... वास्तव में बुजुर्गों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे उनका बुढ़ापा आरामदायक हो जाए
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंबुढ़ापे पर बहुत सुंदर लेख और विचार। ज्योति दी
THIS IS SUCH AN AMAZING WEBSITE. THANKS FOR THIS BEAUTIFUL WEBSITE.
जवाब देंहटाएंGREAT SITE.
https://bindassnews.com/
Great! This is an amazing website. Thanks for this beautiful website.HAPPY DIWALI
जवाब देंहटाएंGreat stuff!
जवाब देंहटाएंLove your writing skills
keep sharing things like this.
HindiPanda
waoo
जवाब देंहटाएंvery good information content.
Bahut hi achhi jankari share ki hai, jisse hamhe bahut kuchh sikhne ko milta hai
जवाब देंहटाएंvery nice bhaidooj quotes in english-motivation456
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंvery nice god inspirational quotes-motivation456
जवाब देंहटाएंvery nice god inspirational quotes-motivation456
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंYour blog is one of the best blogs i have ever seen. please visit my website also
जवाब देंहटाएंhttps://cashboost.in/essay-in-dosti-true-friendship-in-hindi/