घर में कई बार, कई घरेलु वस्तुओं की साफ-सफाई करना टेढ़ी खीर साबित होता है। ये छोटी-छोटी बातें इन कामों में मददगार साबित हो सकती है।
घर में कई बार, कई घरेलू वस्तुओं की साफ-सफाई करना टेढ़ी खीर साबित होता है। ये छोटी-छोटी बातें इन कामों में मददगार साबित हो सकती है।
• मकड़ी के जाले
मकड़ी के जालों से बचने के लिए पहले जाले निकालने वालें ब्रश से जालें निकाल लें। फिर सिरके या डेटॉल में भीगा हुआ कपड़ा बास में बांधकर दिवारों पर घुमाएं।
• फर्श पर जमी काई
काई के स्थान पर सुखा चुना डाल कर रातभर रहने दें। सुबह ब्रश से साफ करें। या थोड़ी देर तक ब्लीचिंग पाउडर डाल कर रखें। फिर खराटे से रगड़ कर साफ करें।
• इलेक्ट्रिक बोर्ड और बटने इलेक्ट्रिक बोर्ड और बटने
इलेक्ट्रिक बोर्ड और बटनों पर सफेद टूथ पेस्ट लगाकर आधी घंटा रहने दीजिए। फिर सूती कपड़े को हल्का सा गीला करके साफ करें। ध्यान दीजिएगा की कपड़े में ज्यादा पानी न हो, नहीं तो करंट लगने का डर रहता हैं।
• बाथरुम और किचन की गंदी टाइल्स
एक बाउल में 3-4 टी स्पून बेकिंग सोडा, 3-4 टी स्पून हायड्रोजन पेरॉक्साइड (hydrogen peroxide), 3-4 टी स्पून कोई भी डिश वॉशर लेकर तीनों चीजों को मिला लीजिए। जहां की टाइल्स साफ़ करनी हैं वहां पर 15-20 मिनट लगा कर रखिए। फिर स्कब्रर से साफ़ कर लीजिए।
• इलेक्ट्रिक बोर्ड और बटने इलेक्ट्रिक बोर्ड और बटने
इलेक्ट्रिक बोर्ड और बटनों पर सफेद टूथ पेस्ट लगाकर आधी घंटा रहने दीजिए। फिर सूती कपड़े को हल्का सा गीला करके साफ करें। ध्यान दीजिएगा की कपड़े में ज्यादा पानी न हो, नहीं तो करंट लगने का डर रहता हैं।
• बाथरुम और किचन की गंदी टाइल्स
एक बाउल में 3-4 टी स्पून बेकिंग सोडा, 3-4 टी स्पून हायड्रोजन पेरॉक्साइड (hydrogen peroxide), 3-4 टी स्पून कोई भी डिश वॉशर लेकर तीनों चीजों को मिला लीजिए। जहां की टाइल्स साफ़ करनी हैं वहां पर 15-20 मिनट लगा कर रखिए। फिर स्कब्रर से साफ़ कर लीजिए।
• जिद्दी प्राइस टैग
कांच या प्लास्टिक के बर्तनों पर के जिद्दी प्राइस टैग या स्टिकर हटाने के लिए, उन पर रुई या सुती कपड़ा सिरके में भिगोकर पांच मिनट तक रहने दें। बाद में खुरच कर निकाल दें। जर्मन या स्टील के बर्तन पर के प्राइस टैग या स्टिकर हटाने के लिए, स्टिकर के उलटी तरफ से बर्तन को गैस पर हल्का सा गर्म करें। स्टिकर बर्तन को थोड़ा सा छोड़ने लगेगा। चक्कू की सहायता से खींचकर निकाल लें।
• वॉशिंग मशीन
वॉशिंग मशीन में गर्म पानी भरे। 3-4 कप सिरका और 1/2 कप बेकिंग सोडा डालें। मशीन को 15-20 मिनट चालू कर दें। वॉशिंग मशीन अच्छे से साफ हो जाएगी।
• मिक्सर के जार
मिक्सर के जार में दो बूंद बर्तन धोने का लिक्विड और आधा कप पानी डालकर दो-तीन बार मिक्सर चला लीजिए। कटर मिनटों में साफ हो जाएगा।
• आयरन
सादे कागज पर थोड़ा सा नमक बुरक कर उस पर आयरन चलाएं। आयरन में लगे दाग साफ हो जाएंगे।
• बर्तन के सफेद धब्बे
खारे पानी के प्रयोग से बर्तन पर सफेद धब्बे बन जाते है, जो साबुन से नहीं छुटते। धब्बों को सिरके में नमक डाल कर साफ करें।
• लंचबॉक्स और थर्मस
लंचबॉक्स और थर्मस की बोतल में अखबार ठूंसकर भर दें, पिलापन निकल जाएगा और गंध भी दूर होगी।
• लोहे का तवा
लोहे का तवा चमकिला साफ करने के लिए उस पर इमली तथा बर्तन धोने के पावडर को मिलाकर लेप लगाकर रातभर पडे रहने दीजिए। सुबह धो लीजिए।
• रसोई के बल्ब
रसोई के बल्ब आदि साफ करने के लिए, पहले मोटे कपड़े पर केरोसिन लगा कर पोंछे फिर सुती मुलायम कपड़े से साफ करें।
• बंद पाइप या नाली
बंद पाइप या नाली को खोलने के लिए कप में एक तिहाई सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर तुरंत पाइप या नाली में डाल दे। पाइप में जमा सारा मेल, गंदगी, फंगस आदि कट कर निकल जाएंगे। बाद में गर्म पानी डाल कर नाली को साफ कर लें।
• माइक्रोवेव की सफाई
माइक्रोवेव की सफाई करने के लिए एक कांच के बाउल में आधा बाउल पानी लेकर उसमें एक चम्मच निंबु का रस डालें। अब माइक्रोवेव को दो मिनट चालु कर दे। बाद में सुखे कपड़े से पोंछ लें।
• फ़्रिज
फ़्रिज साफ करना हो तो गरम पानी में थोड़ा सा सोडा डाल कर साफ करें।
• गैस बर्नर
गैस बर्नर को साफ़ करने के लिए बर्नर को रात भर सिरके में भीगों कर रखें। सुबह सिरके में से निकाल कर कोई भी डिश वॉशर लेकर स्क्रब कर लें। बर्नर के सभी छेद खुल कर बर्नर एकदम साफ़ हो जाएगा।
• गैस बर्नर
गैस बर्नर को साफ़ करने के लिए बर्नर को रात भर सिरके में भीगों कर रखें। सुबह सिरके में से निकाल कर कोई भी डिश वॉशर लेकर स्क्रब कर लें। बर्नर के सभी छेद खुल कर बर्नर एकदम साफ़ हो जाएगा।
• कांच के बर्तन
एलुमिनियम फॉइल को वापरने के बाद फेंकिए नहीं। इसका कांच के बर्तन धोने के लिए स्क्रबर के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
• बाथरुम का शावर
यदि बाथरुम का शावर जाम हो जाए तो उसका उपरी हिस्सा खोलकर सिरके के घोल में रातभर भिगोकर रखें। बाद में पुराने टूथब्रश की सहायता से इसे साफ करें।
• फर्नीचर-
• फर्नीचर-
फर्नीचर साफ करने के लिए घर में ही बिल्कुल सस्ता क्लीनर बनाइए। इसके लिए 1 कप ऑलिव ऑइल (olive oil) और 1/2 कप सिरके का मिश्रण तैयार करके स्प्रे वाली किसी बोटल में भर लीजिए। इस मिश्रण से सभी तरह का फर्नीचर अच्छे से साफ हो जाता हैं।
• दिवारों को रंंगने से पहले
दिवारों पर रंग़ लगाने से पहले फर्श पर मिट्टी के तेल का पोंछा लगाएं। फर्श पर के पेंट के दाग जल्द ही निकल जायेंगे।
• प्लास्टिक की बाल्टी या मग-
प्लास्टिक की बाल्टी या मग धोने के लिए हाथों के पंजो पर एक पॉलिथिन बैग रबर से बांध कर लगा लीजिए। बाल्टी या मग में अंदर और बाहर हार्पिक डाल कर उसे अच्छे से सभी तरफ़ फैला कर 15-20 मिनट रहने दीजिए। फ़िर वापस पंजो पर पॉलिथिन बैग लगा कर स्टील के स्क्रबर से रगड कर धो लीजिए। बाल्टी या मग नए जैसे चमकने लगेंगे।
Keywords: how to clean the house, house cleaning, housekeeping, swachchhata abhiyan, tips and tricks
• दिवारों को रंंगने से पहले
दिवारों पर रंग़ लगाने से पहले फर्श पर मिट्टी के तेल का पोंछा लगाएं। फर्श पर के पेंट के दाग जल्द ही निकल जायेंगे।
• प्लास्टिक की बाल्टी या मग-
प्लास्टिक की बाल्टी या मग धोने के लिए हाथों के पंजो पर एक पॉलिथिन बैग रबर से बांध कर लगा लीजिए। बाल्टी या मग में अंदर और बाहर हार्पिक डाल कर उसे अच्छे से सभी तरफ़ फैला कर 15-20 मिनट रहने दीजिए। फ़िर वापस पंजो पर पॉलिथिन बैग लगा कर स्टील के स्क्रबर से रगड कर धो लीजिए। बाल्टी या मग नए जैसे चमकने लगेंगे।
Keywords: how to clean the house, house cleaning, housekeeping, swachchhata abhiyan, tips and tricks
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (01-08-2016) को "ख़ुशी से झूमो-गाओ" (चर्चा अंक-2419)"मन को न हार देना" (चर्चा अंक-2421) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद, आदरणीय शास्त्री जी!
हटाएंBahut acchi tips di hain aapne......ghar me bahut kaam ki hain....dhanyavad!
जवाब देंहटाएंबहुत ही उपयोगी बातें।
जवाब देंहटाएंये तो बहुत उपयोगी टिप्पस हैं ...
जवाब देंहटाएंकाफी उपयोगी सूत्र हैं ज्योति जी .
जवाब देंहटाएंExcellent tips didi. Thanks for sharing.
जवाब देंहटाएंThis is very important information. Infact I was not knowing many of these tips. Thanks Jyotijee.
जवाब देंहटाएंIts really very tough to keep your room clean specially when you dont take help from others or dont like to take help.
जवाब देंहटाएंthese are very helpful tips, thanks a lot for sharing.
बहुत ही अच्छा टिप्स धन्यवाद ज्योति जी
जवाब देंहटाएंVery useful tips Jyotiji!
जवाब देंहटाएंबहुत उपयोगी टिप्स है ज्योति जी।
जवाब देंहटाएंContact Me for Content writting
हटाएंThanks for sharing this article with us
जवाब देंहटाएंबहुत उपयोगी जानकारी ज्योति जी .
जवाब देंहटाएंI want to thank you for sharing these useful effective tips. upcharnuskhe I think all these tips mentioned by you are very useful and it’s really works.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद, पूजा।
हटाएं