#MeToo अभियान: जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई!!!

जब कोई महिला यौन शोषण का शिकार होती हैं तो यौन शोषण एक बार ही होने पर भी उसके घाव ताउम्र रहते हैं। यौन शोषण की भयावहता वो ही समझ सकता हैं जो इससे गुजरा हैं...जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई...!!!

#MeToo अभियान: जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई!!!
आजकल मीटू से संबंधित सोशल मीडिया पर जो बेतुके पोस्ट आ रहे हैं जैसे कि गर्लफ्रैंड ने रेस्टॉरंट का बिल नहीं भरा या पत्नी 4-5 रोज से लौकी की सब्जी बना कर खिला रहीं हैं, यह भी #shetoo के अंतर्गत आना चाहिए ...दाद देनी पड़ेगी ऐसी पोस्ट्स लिखने वाले के दिमागिया दिवालेपन की!! क्या रेस्टॉरंट का बिल भरने का दर्द या लौकी की सब्जी खाने का दर्द और यौन शोषण का दर्द एकसमान हैं? सच हैं, जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई...!!

क्या हैं #MeToo अभियान?
• दुनिया को #MeToo शब्द अमेरिका की तराना बुर्क ने दिया। 2006 में न्यूयार्क में एक पीड़ित लड़की से बात करते हुए उन्होंने कहा था, ''तुम अकेली नहीं हो। यह मेरे साथ भी हुआ हैं।'' इसके लिए उन्होंने 'मीटू' शब्द का इस्तेमाल किया। एक साल पहले 15 अक्टूबर 2017 को हॉलिवुड अभिनेत्री एलिसा मिलानो ने ट्वीट किया था कि ''अगर आप किसी यौन शोषण का शिकार हुई हैं तो मेरे ट्वीट के जबाब में मीटू लीखिए।'' अगले ही दिन इस पर 5 लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके थे। भारत में मिस इंडिया रही तनुश्री दत्ता ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा‌‌- 2009 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका शोषण किया। उनके इस खुलासे के बाद भारत में इस अभियान ने जोर पकड़ा। उसके बाद कई नामी हस्तियों पर #मीटू अभियान के तहत आरोप लग चुके हैं। जिनमें- अभिनेता आलोकनाथ, निर्देशक साजिद खान और सुभाष घई, पत्रकार विनोद दुआ, विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर, लेखक चेतन भगत, कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती शामिल हैं। प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार सितंबर के अंत तक 1.9 करोड बार मीटू को ट्वीटर पर इस्तेमाल किया जा चुका हैं। यानी हर दिन लगभग 55 हजार 319 ट्वीट्स मीटू से जुड रहे हैं।

• #MeToo अभियान पुरुषों के खिलाफ महिलाओं की मुहिम कतई नहीं है और न ही यह समूचे पुरुष समाज को कटघरे में खड़ा करने वाला अभियान है। यह मुहिम एक सभ्य समाज बनाने की है, एक सुरक्षित समाज बसाने की है, एक स्वस्थ्य वातावरण में हमारी बच्चियां, हमारी महिलाएं सांस ले सके, ऐसा माहौल बनाने की है। किसी भी बदलाव की शुरुआत तभी होती है, जब उस पर सार्थक चर्चा होती है, बातचीत होती है और प्रारंभिक स्तर पर इस मामले में #मीटू अभियान की शुरुआत सही दिशा में होती प्रतीत हो रही है। इस अभियान के समर्थन में पुरुष समाज का भी सामने आना एक बड़े बदलाव का संकेत है।

• #मीटू अभियान एक-दूसरे को ये एहसास दिलाने के लिए हैं कि यदि आपने ये दर्द सहा हैं तो आप अकेली नहीं हैं, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ हैं...मैं तुम्हारे साथ हूं!! 

• वास्तव में #मीटू में दोनों जेंडर आते हैं।

#मीटू अभियान की आलोचना-
दो कारणों से मीटू अभियान की आलोचना की जाती हैं।
पहला- इन लोगों ने तब शिकायत क्यों नहीं की जब वास्तव में घटना हुई थी? तो इसका जबाब हैं कि शिकार हुई महिलाएं आरोपी की तुलना में कमजोर स्थिति में थी और हमारी पुलिस प्राय: कमजोरों का साथ नहीं देती। और ऐसे ज्यादातर मामले अकेले में होते हैं तो शिकार महिला सबूत कहां से लायेंगी? रेप, छेड़छाड़, गलत तरीके से छुना, घुरना, अश्लील इशारे करना, फब्तियां कसना इनसे ज्यादातर महिलाओं को रुबरु होना पड़ता पड़ता हैं। लेकिन वे आवाज़ नहीं उठा पाती। क्योंकि उनके अपने ही उन्हें गलत ठहरा देते हैं! कटघरे में खड़ा करते हैं। तुमने छोटे कपड़े क्यों पहने? रात को अकेली बाहर जाने की क्या जरुरत थी? सोशल मीडिया पर फोटो क्यों पोस्ट की? मर्द तो कुत्ता हैं, कुत्ते को हड्डी डालोगे तो वो आएगा ही...मर्द, मर्द होता हैं...तुम्हें संभल कर रहना चाहिए था आदि। समाज के इसी रवैये के कारण, अपनी कमजोर स्थिति के कारण और नौकरी जाने के डर से पहले महिलाओं ने इसकी शिकायत नहीं की। लेकिन अब जब दूसरी महिलाओं को आरोप लगाते देख उनसे प्रेरणा लेकर बाकि महिलाएं भी आगे आकर अपने उपर हुए अत्याचार की बात बता रही हैं। 
शायद इन लोगों को नहीं पता कि कानून ने भी महिलाओं को अपने साथ हुए अपराध की शिकायत किसी भी वक्त करने का अधिकार दिया हैं। पुलिस यह कह कर उन्हें नहीं लौटा सकती कि शिकायत काफ़ी देर से की जा रहीं हैं।

दूसरा- बदला लेने या कुछ हासिल करने के उद्देश्य से बड़े लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। कुछ मामलों में ये सही भी हो सकता हैं। लेकिन इस डर से हम 98% लोगों को दर्द से तिल-तिल मरने नहीं दे सकते न? ऐसे बहुत से कानून हैं जिनका दुरुपयोग हो रहा हैं। हम उनके खिलाफ आवाज़ उठा सकते हैं लेकिन हम कानून विहीन निरंकूश समाज का निर्माण नहीं कर सकते! महिलाएं भी किसी पुरुष के साथ गलत कर सकती हैं लेकिन हमारा समाज पुरुषप्रधान समाज हैं। समाज ने पुरुषों को ज्यादा ताकत दी हैं। जब पुरुषों के पास ज्यादा ताकत हैं तो यौन उत्पीड़न के अपराधी होने के चांस भी पुरुषों के ही ज्यादा होंगे न?

#मीटू अभीयान का परिणाम-
• कई पालक अपने बच्चों को खास कर बेटीयां और बहूओं को पढ़ाई अथवा नौकरी के लिए शहर भेजने से झिझकते थे। अब यह स्थिति बदलेगी। क्योंकि मीटू अभियान के कारण कार्यस्थल अब महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित माने जायेंगे। 

• कंपनियां भी छेड़छाड़ की किसी घटना पर कड़ी कारवाई करने पर मजबूर होगी। कानून सिर्फ़ भूतकाल के गलत कार्यों पर न्याय दिलाने में मददगार होता हैं लेकिन सामाजिक आंदोलन भविष्य को बेहतर बनाने और उसे सुरक्षित बनाने में मददगार होते हैं। मीटू अभियान से प्रेरणा लेकर कल को एक आम महिला अपने ससुर, जेठ या देवर के यौन शोषण के खिलाफ़ बोलने की हिम्मत करेगी।

• शोषण की प्रवृत्ति रखने वाले पुरुष डरेंगे कि भविष्य में मामला खुल सकता हैं।

• केंद्र सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने और इसे रोकने के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचों को मजबूत करने के लिए मंत्री समूह का गठन किया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित किए गए इस समूह में एक मंत्री समूह कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों से निपटने के लिए मौजूदा कानूनी और संस्थागत ढांचों का परीक्षण करेगा।

जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई
जब कोई महिला यौन शोषण का शिकार होती हैं तो यौन शोषण एक बार ही होने पर भी उसके घाव ताउम्र रहते हैं। उस महिला को सामान्य होने में सालों लग जाते हैं। इज्जत खोने के डर से वो अपना दर्द किसी से साझा भी नहीं कर सकती। अंदर ही अंदर तिल-तिल कर हर रोज मर-मर कर जीवन जीती हैं। उठते–बैठते, सोते-जागते हर वक्त ये दर्द उसका पिछा करता हैं। यहां तक की कई लड़कियाँ इस शोषण के उपरांत पति के स्पर्श से भी डरती हैं। यौन शोषण की भयावहता वो ही समझ सकता हैं जो इससे गुजरा हैं...इसलिए आजकल मीटू से संबंधित सोशल मीडिया पर जो बेतुके पोस्ट आ रहे हैं जैसे कि गर्लफ्रेंड ने रेस्टॉरंट का बिल नहीं भरा या पत्नी 4-5 रोज से लौकी की सब्जी बना कर खिला रहीं हैं, यह भी #shetoo के अंतर्गत आना चाहिए ...दाद देनी पड़ेगी ऐसी पोस्ट लिखने वाले के दिमागिया दिवालेपन की!! क्या रेस्टॉरंट का बिल भरने का दर्द या लौकी की सब्जी खाने का दर्द और यौन शोषण का दर्द एक समान हैं? ऐसी मानसिकता वाले पुरुष बलात्कार को इतने हल्के में क्यों लेते हैं? सच हैं, जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई...

Keywords: #MeToo campaign, Me Too movement, women, women empowerment in hindi 

COMMENTS

BLOGGER: 20
  1. सत्य वचन। इस विचारोत्तेजक लेख का आभार!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. सटीक लेख लिखा आपने ज्योती जी

    जवाब देंहटाएं
  3. लेख तो सही है आदरणिया अनुजा ज्योति देहलीवील मगर मेरी मातृ शक्ती ने राज कुमारी किरण कुमारी का किरदार क्यु नही ध्यान मे रक्खा ? जिसने अकबर महान को भी कान पकड़ कर नाक रगड़कर माफी मांगने पर मजबूर कर दिया ।। ये मी टू का लेख पढ़ पढ़ कर मेरा सर चकराने लग गया है तो अब मै राज कुमारी किरण कुमारी और अकबर के बीच घटी घटना का लेख गूगल पर डालूंगा आप पढियेगा ।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अभ्यंकर भैया,मुझे राजकुमारी किरण कुमारी के बारे में जानकारी नहीं हैं। आपकी पोस्ट का इंतजार रहेगा। लेकिन मुझे पोस्ट की लिंक भेजिएगा। क्योंकि आपस्क ब्लॉग खुलता ही नहीं हैं।

      हटाएं
    2. अकबर को सबक सिखाने वाली किरणदेवी
      ओंकार की साधना करने वाले चाहे युवक हो या युवती हो, मौत से डरते नही लेकिन मौत के घाट उतारने वाले को ठीक कर देते है.
      महाराणा प्रताप का नाम तो तुम लोग जानते हो..महाराणा प्रताप का भाई था शक्ति सिंह ..शक्ति सिंह की बेटी का नाम किरण देवी था..किरण देवी को सत्संग में ऐसा कुछ दिव्य ज्ञान मिला था की ओंकार का गुंजन करती..ऐसा कुछ सीखने को मिल गया की किरण बड़ी बहादुर हुई..और लोग तो किरण को देख कर बोलते थे की ये तो देवी का रूप है..क्यों की ओंकार का जप करने से अधी भौतिक और अधी दैविक शक्तियां विकसित हो गयी थी..
      उन दिनों अकबर बादशाह के यहा खुशरोज मेला लगता था..खुशरोज मेला में नौवे दिन सिर्फ़ महिलाओं को प्रवेश होता था.. पुरुष नही आते थे..तो सारी महिलायें महिलायें होती तो दिल खोल के मेले में घूमती थी…घूँघट की ज़रूरत नही..
      तो अकबर जितना प्रसिध्द राजा था उतना ही हवस का भी गुलाम था…रानियों से उस का पेट नही भरता, हवस पूरी नही होती तो कोई भी सुंदर युवती को देखता तो उस को फसाने के लिए साजिश करता…अब मेले में नवमे दिन कोई पुरुष नही जाए..अकबर भी औरत के कपड़े पहेंन कर जाता..और उस की रखी हुई जो बदमाश वेश्याए भी उस के साथ में रहेती उस मेले में..अकबर जिस लड़की की तरफ इशारा कर देवे वो कुलटाए उस लड़की को समझा के बुझा के उस को प्रलोभन देकर..साम दाम दंड भेद कैसे भी कर के लड़की को ले आती..जब राजा चाहे तो उन की रखी हुई बदमाश औरते कुछ भी कर सकती थी राजा के लिए..
      तो मेला देखने गयी शक्ति सिंह की कन्या किरण देवी.. और अकबर ने उस का रूप लावण्य प्रभाव देख कर ऐसा हो गया की जैसे दीपक के आगे पतंगा कुर्बान हो जाता है, ऐसे किरण देवी का रूप सौंदर्य प्रभाव देख कर अकबर के साथ में जो कुलटा बदमाश औरते थी उन को बोला की कुछ भी हो जाय बीसो उंगलियों का ज़ोर लगा कर इस को मेरे महेल में हाजिर कर दो..
      अब किरण देवी तो उन के साजिश मे फंसी और उन के साथ हो गयी..किरण देवी को क्या क्या बाते कर के प्रलोभन दिखा के फ़सा के उस को अकबर मे महेल में ले गयी..कुलटायें तो चली गयी..किरण को देख कर अकबर का तो काम विकार एकदम अंधे घोड़े पर हावी हो गया…किरण देवी समझ गयी की वो औरते इन्ही की भेजी हुई कुलटायें थी और मेरे को फँसा कर यहा लाया गया है..ये हवस का शिकार है…क्षण भर के लिए चुप हुई और आज्ञा चक्र में ओंकार स्वरूप का ध्यान किया.. हे अंतरात्मा परमात्मा तू मेरे साथ है..तू ही आद्य शक्ति के रूप में और तू ही कृष्ण और राम जी के रूप में , तू ही संत और भगवंत के रूप सब के दिल में प्रगट होता है.. मेरी सहायता करना और मुझे सामर्थ्य देना तेरी ही कृपा है..ओम ओम… मन में जपा..कमर से कट्यार निकाली..और जैसे शेरनी हाथी पर झपटती है ऐसे अकबर का हाथ पकड़ा एक…कट्यार को संभालते हुए ऐसा कुछ दाँव मारा की अकबर नीचे गिर पड़ा..किरण देवी जंप मार के अकबर के छाती पर चढ़ बैठी और कट्यार गर्दन पर रख के बोली अभी तेरी मृत्यु की घड़ी है नालायक..भगवान ने तुझे राजा बनाया..बहू बेटियों की इज़्ज़त बचाने का राजा का काम होता है..और तू औरते के कपड़े पहेंन कर सुंदर लड़कियों को फसाने के लिए मेले में ये साजिश करता है..अब तेरी मृत्यु निकट है..बोल क्या चाहिए?..
      अकबर बोला, ‘मुझे प्राणो का दान दे दे देवी….’
      किरण देवी बोली, ‘तू हवस का शिकार..इस खुषरोज मेले को बंद करेगा की नही?’
      अकबर बोला, ‘अल्लाह की कसम मैं बंद कर दूँगा..’
      किरण देवी ने तो गर्जना की ‘ओम ओम ओम ओम ..’
      अकबर के नीचे कपड़े गीले हो गये..अकबर कापने लगा..बोला, ‘मैं मेला बंद कर दूँगा और दुबारा तुम्हारी जैसी युवतियों को नही फसाउंगा ..’
      किरण देवी दहाडी, “हमारी जैसी नही, दूसरी कोई भोलीभाली हो तो भी..किसी भी कन्या की इज़्ज़त नही लूटेगा..बोल वचन देता है की कट्यार गले से आरपार कर दूं?”
      अकबर बोला, “नही नही! ..” ..क्या अकबर की दुर्दशा हुई..बच्चा भी इतना कपड़ा गीला नही करता…आगे कपड़ा गीला होता तो पिछे नही होता..लेकिन अकबर के तो पिछे भी रंगीन कपड़े हो गये.. ऐसी बुरी हालत हुई..
      अकबर ऐसा कापने लगा..किस से? एक कन्या से!..
      कन्यायें अपने को अबला ना समझे..महिलायें अपने को दुर्बल ना समझे..ओम स्वरूप अंतरात्मा परमात्मा की शक्तियां सब के अंदर छूपी है…ओम ओम ओम ओम ओम…
      (बहुत सुंदर ओंकार का कीर्तन हो रहा है..)
      ओंकार के गुंजन ने ऐसी शक्ति जगाई किरण देवी में…अकबर ने माफी माँगी..अकबर के मुँह पर थूकती हुई किरण देवी उस के महेल से निकल गयी..अकबर ने वो मेला बंद कर दिया..और सुंदर युवतियों को फ़सा के हवस का शिकार बनाने का दुष्कर्म छोड़ दिया की नही पता नही लेकिन कम तो ज़रूर किया होगा..
      ॐ शांती

      हटाएं
    3. किरणदेवी की साहसिक पूरी कहानी पोस्ट करने के लिए बहूत बहुत धन्यवाद, भैया। सच में यदि महिलाएं अपनेआप को सशक्त बनाये तो कोई भी उनका बाल बांका नहीं कर सकता।

      हटाएं
  4. ज्योति जी आप ने बिल्कुल सही कहा ....इस सकारात्मक पोस्ट के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह!ज्योति ,बहुत ही सार्थक ओर सटीक !!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (29-10-2018) को "मन में हजारों चाह हैं" (चर्चा अंक-3139) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    राधा तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  7. एक सार गर्भीत पोस्ट... मसख़रों को आईना दिखता लेखन !

    जवाब देंहटाएं
  8. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 28/10/2018 की बुलेटिन, " रुके रुके से कदम ... रुक के बार बार चले “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ब्लॉग बुलेटिन में मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, शिवम जी।

      हटाएं
  9. जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई...सटीक एवं विचारणीय लेख.....।
    महिलाओं की चुप्पी ने ही यौन उत्पीड़न को बढावा दिया जब तक इज्ज़त और आबरू जैसी उपमाओं को छोड़ नारी स्वयं Me too पर खुलकर नहीं बोलेंगी तब तक ऐसे नर पिशाचों के हौसले बुलन्द रहेंगे ...बहुत ही सटीक लेख लिखा है आपने...सकारात्मक लेख के लिए बहुत बहुत बधाई ज्योति जी....सस्नेह शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सटीक लिखा आपने ज्योति जी , आज जिस तरह से आज मी टू अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है उससे आहत होना स्वाभाविक है ... कम से कम अपने दर्द कहने का अधिकार तो सबको होना चाहिए, भारत में इस अभियान का ज्यादा मजाक बन रहा है क्योंकि वास्तव में हमारे देश में औरतों की स्थिति ज्यादा खराब है , लोग उन्हें पहले से चुप करा देना चाहते हैं ताकि औरतों की स्थिति में कोई परिवर्तन ना आये | जरूरत है हम लोग स्त्री के एक यौन शोषण मुक्त समाज के निर्माण की इस मशाल को बुझने ना दें ताकि कल हमारी बच्चियां बरसों दर्द झेलने के बाद अपनी बात कहनेके लिए मी टू जैसे किसी अभियान का इंतज़ार ना करें

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सच कहा आपने की इस मशाल को बुझने न देने की जिम्मेदारी हमारी ही हैं।

      हटाएं
  11. बहुत ही काम की जानकारी शेयर की है अपने ज्योति जी. हालाँकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है की बॉलीवुड द्वारा इस तरह का अभियान जारी किया गया है तो ये कितना सच है लेकिन इससे आम नारी, औरत, लड़की को जो हिम्मत मिली है वो काबिले तारीफ है
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

नाम

'रेप प्रूफ पैंटी',1,#मीटू अभियान,1,#साड़ीट्विटर,1,10 मिनट रेसिपी,1,14 नवम्बर,1,15 अगस्त,4,1अक्टुबर,1,25 दिसम्बर,1,26 जनवरी,1,5 मिनट रेसिपी,1,5000 रुपए किलों का गुड़,1,6 नमकीन रेसिपी,1,6 मिठाई रेसिपी,1,8 मार्च,5,9 वी सालगिरह,1,अंंधविश्वास,1,अंकुरित अनाज,1,अंगदान,1,अंगुठी,1,अंगूर,2,अंगूर की जेली,1,अंगूर की लौंजी,1,अंगूर की सब्जी,1,अंग्रेजी,2,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस,7,अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस,2,अंतिम संस्कार,1,अंधविश्वास,22,अंधश्रद्धा,20,अंधश्रध्दा,4,अंश,1,अग्निपरीक्षा,1,अग्रवाल,1,अग्रसेन जयंती,1,अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं,1,अचार,15,अच्छी आदतें,1,अच्छी पत्नी,1,अच्छी पत्नी चाहिए तो...,1,अच्छी ससुराल,1,अच्छे काम,1,अजब-गजब,3,अजय नागर,1,अतित,1,अदरक,1,अदरक का चूर्ण,1,अदरक-लहसुन पेस्ट,1,अधिकमास,1,अनमोल वचन,10,अनरसा,2,अनास्तासिया लेना,1,अनियन रिंग्स,1,अनुदान,1,अनुप जलोटा,1,अनोखा गिफ्ट,1,अनोखी शादी,1,अन्न,1,अन्य,38,अन्याय,1,अपमान,1,अपाहिज,1,अपेक्षा,1,अप्पे,4,अभिमान,1,अमरुद,1,अमरूद की खट्टी-मीठी चटनी,1,अमावस्या,1,अमावस्या को बाल धोना,1,अमीरी,1,अमेजन,1,अयोध्या,1,अरबी,1,अरुणा शानबाग,1,अरुनाचलम मुरुगनांथम,1,अलगाव,1,अवधेश,1,अवार्ड,2,अशोक चक्रधारी,1,असली हीरो,24,अस्पताल,1,अस्पतालों में बच्चों की मौत,1,आंवला,9,आंवला अचार,1,आंवला कैंडी,2,आंवला गटागट,1,आंवला चटनी,2,आंवला चुर्ण,1,आंवला मुरब्बा,1,आंवला लौंजी,1,आंवला शरबत,1,आंवले का अचार,1,आंवले का शरबत,1,आंवले की गटागट,1,आंवले के 8 व्यंजन,1,आइसक्रीम,1,आईसीयू ग्रेंडपा,1,आग,1,आज के जमाने की अच्छाइयां,1,आजादी,3,आज़ादी,1,आटे की चकली,1,आठवी सालगिरह,1,आतंकवादी,2,आत्महत्या,6,आत्मा,1,आदित्य तिवारी,1,आप बीती,1,आम,12,आम का अचार,1,आम का जैम,1,आम का पना,2,आम का मुरब्बा,2,आम की बर्फी,1,आम पापड़,1,आमरस,1,आयशा खान,1,आयशा सुसाइड साबरमती,1,आरओ,1,आरक्षण,3,आरती मोर्य,1,आलिया भट्ट,1,आलू,10,आलू की पापडी,1,आलू की मठरी,1,आलू की सब्जी,1,आलू के फिंगर्स और बॉल्स,1,आलू के लच्छेदार पकोड़े,1,आलू को स्टोर करना,1,आलू पापड़,1,आलू पोहा अप्पे,1,आलू प्याज के स्टफ्ड पकोड़े,1,आलू मसाला पूरी,1,आलू मेथी की सब्जी,1,आलू साबूदाना पापड़,1,आलू सूजी के कुरकुरे फिंगर,1,इंसान,2,इंसानियत का पाठ,1,इंस्टंट डोसा,2,इंस्टंट पनीर मखनी,1,इंस्टंट मावा,1,इंस्टंट स्नैक्स,2,इंस्टट ढोकला,1,इंस्टेंट कलाकंद बर्फी,1,इंस्टेंट कुल्फी,1,इंस्टेंट नींबू का खट्टा मीठा अचार,1,इंस्टेंट नूडल्स,1,इंस्टेंट मिठाई,1,इडली,3,इन्डियन टाइम,1,इमली,2,इम्युनिटी बूस्टर रेसिपी,1,इरोम शर्मिला,1,इलायची,1,इलायची पाउडर,1,इलोजी,1,इसे कहते है हिम्मत,1,ईद,1,ईश्वर,7,ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना,1,ईसा मसीह,1,ईसाई,1,उटी,1,उपमा,3,उपवास,1,उपवास का हांडवो,1,उपवास की इडली,1,उपहार,3,उमा शर्मा,1,उम्र,1,उम्र का लिहाज,1,ऋषि पंचमी,1,ऋषि सुनक,1,एक सवाल,1,एल पी जी गैस,1,एल्युमिनियम फॉयल पेपर,1,एल्युमीनियम,1,एल्युमीनियम के बर्तन,1,ऐनी दिव्या,1,ऐश ट्रे,1,ऐस्टरॉइड,1,ऑनलाइन,1,ओट्स,1,ओट्स वेजिटेबल ढोकला,1,ओरियो स्वीट रोल,1,ओरैया,1,और इज्जत बच गई,1,औरंगाबाद हादसा,1,कंगन,1,कंघा,1,कंडेंस्ड मिल्क,1,कंसन्ट्रेट आम पना,1,कच्चा केला,1,कच्चे आम,2,कच्चे आम का चटपटा पापड़,1,कच्चे आम की चाटवाली चटनी,1,कछुआ,1,कटलेट्स,2,कढ़ी,1,कद्दु,1,कद्दु के गुलगुले,1,कद्दू,1,कद्दू का बेसन,1,कन्यादान,4,कन्यामान,1,कबीर सिंह मूवी,1,कम तेल की रेसिपी,2,कमाई,1,कमाने वाली बहू,1,करवा चौथ,2,करवा चौथ शायरी,1,करवा-चौथ,7,कर्नाटक स्कूल,1,कर्नाटक हिजाब विवाद,1,कल्पना सरोज,1,कल्याणी श्रीवास्तव,1,कहानी,43,कांजी,1,कांजी वड़ा,1,काजू,2,काजू करी,1,काजू नमकपारे,1,काजू लोटस,1,कानून,1,कामवाली बाई,4,कालीन,1,किचन टिप्स,30,किचन सिंक,1,किटी पार्टी,1,किन्नर,1,कियारा आडवानी,1,किराए पर बीवियां,1,किसान,1,किसान आंदोलन,1,कुंडली मिलान,1,कुंबाकोणाम,1,कुंभ मेला,1,कुप्रथा,1,कुरकुरी भिंडी,1,कुरकुरे,1,कुरकुरे भिंडी बाइट्स,1,कुरडई,1,कुल्फी,1,कुल्फी प्रीमिक्स,1,कूकर,2,कृषि विधेयक 2020,1,केईएम् अस्पताल,1,केचप,1,कैंडी,1,कैरी मिनाती,1,कॉर्न,4,कॉर्न इडली,1,कोंडागांव,1,कोको कोला,1,कोरोना,4,कोरोना टिप्स,1,कोरोना वरीयर्स,2,कोरोना वायरस,8,कोरोना वैक्सीन,1,कोल्ड ड्रिंक,2,कोविड-19,2,कोवीड-19,2,कौए,1,क्रिसमस डे,4,क्रिसमस डे की शुभकामनाएं,1,क्रिस्टियानो रोनाल्डो,1,क्रिस्पी डोसा बनाने के सिक्रेट्स,1,क्षमा,2,क्षमा बिंदु,1,खजूर,3,खजूर इमली चटनी,1,खड़े होकर पानी पीना,1,खत,7,खबर,3,खरबूजा,2,खरबूजे का शरबत,1,खरेदी,1,खांडवी,1,खाटू फाल्गुन मेला,1,खाटू श्याम जी,1,खाद्य पदार्थ,1,खाना,3,खारक,1,खारी गरम,1,खाली पेट चाय,1,खीर,1,खुले में शौच,1,खुशी,3,खोया,2,गट्टे,1,गणतंत्र दिवस,1,गणेश चतुर्थी,5,गणेश चतुर्थी पर शायरी,1,गणेश चतुर्थी प्रसाद रेसिपी,1,गणेश जी,2,गन्ने का रस,1,गरम मसाला,1,गर्दन दर्द,1,गर्भवती महिला,1,गर्भावस्था,1,गर्भाशय,1,गलत व्यवहार,1,गलती,2,गांधी जयंती,1,गाजर,5,गाजर अप्पे,1,गाजर के पैनकेक,1,गाजर मूली का अचार,1,गाजर-मूली के दही बडे,1,गाय,1,गाली,1,गिफ्ट,1,गुजरात,1,गुजराती डिश,2,गुजिया,1,गुड़,1,गुड टच और बैड टच,2,गुड मॉर्निंग संदेश,1,गुड़हल,1,गुनगुना पानी,1,गुरु पूर्णिमा,1,गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं,1,गुलगुले,1,गुलाब जामुन,2,गुलाम कौन?,1,गुस्सा,1,गूगल ट्रेंड्स,1,गृहस्वामिनी,1,गेहूं,1,गेहूं का आटा,1,गेहूं के आटे की मठरी,1,गैस बर्नर,2,गोभी और चना दाल के बडे,1,गोरखपुर,1,गोरा रंग,1,गोल्डन ग्रेवी प्रीमिक्स,1,गौरी पराशर,1,ग्रीन टी,1,घंटी,1,घरेलू नुस्खे,1,घिया,1,घी,3,घी की नदी,1,घी खाने के फायदे,1,घोड़ी गीत,1,चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति,1,चकली,2,चटनी,15,चना दाल,1,चना दाल नमकिन,1,चमत्कार,1,चाँद पर जमीन,1,चाय,2,चाय मसाला,1,चावल,4,चावल के आटे की कुरडई,1,चावल के पापड़,1,चावल के फ्रायम,1,चाशनी,1,चाशनी वाली मावा गुजिया,1,चिवड़ा,1,चींटी,1,चींटीया,1,चीज,2,चीनी,1,चीनी देवता,1,चीला,5,चीले,2,चुडियां,1,चुर्ण,1,चूर्ण,6,छाछ,1,छींक,1,छोटी बाते,1,छोटे लेकिन काम के टिप्स,5,जज्बा,2,जनसंख्या,1,जन्मदिन,4,जन्मदिन की शुभकामनाएं,2,जन्मदिन पर धन्यवाद सन्देश,1,जन्माष्टमी,3,जन्माष्टमी रेसिपी,1,जमाना,1,जलेबी,1,जाट आंदोलन,1,जात-पात,1,जाति,3,जादुई दिया,1,जाम,1,जास्वंद,1,जिंदगी,2,जिम्नास्टिक,1,जींस,1,जीएसटी,1,जीरो ऑइल रेसिपी,5,जेएनयू,1,जेली,1,जैनी शैली,1,जैम,1,जोमैटो,1,जोयिता मंडल,1,जोरु का गुलाम,1,ज्योतिष विद्या,2,ज्वार की रोटी,1,ज्वेलरी,1,झाड़ू,1,झाड़ू का भूसा,1,झारखंड,1,झाले-वारणे,2,झूठ,1,टमाटर,1,टमाटर केचप,1,टमाटर प्यूरी,1,टमाटर सूप,1,टाइल्स,1,टाइल्स पर के सिलेंडर के दाग,1,टिप्स कॉर्नर,89,टी.व्ही. और सिनेमा,1,टेबल टेनिस,1,टॉयलेट सीट,1,टोक्यो ओलंपिक,2,टोक्यो पैरालंपिक,1,टोमैटो केचप,1,ठंडा पानी,1,ठंडे पेय,6,ठेचा,1,डर,2,डैंड्रफ,1,डॉक्टर,2,डॉटर्स डे,3,डॉटर्स डे विशेस,1,डॉटर्स डे शायरी,1,डोनाल्ड ट्रम्प,1,डोसा,2,ड्राई फ्रूट,2,ड्राई फ्रूट मोदक,1,ड्राई फ्रूट्स लड्डू,1,ड्रेगन,1,ढाबा स्टाइल सब्जी,2,ढाबे वाली दम अरबी,1,ढेबरा,1,ढोकला,2,ढोकले,1,तगार,1,तरबूज,4,तरबूज के छिलके का हलवा,1,तरबूज खरीदने के टिप्स,1,तरबूज स्टोरेज,1,तलाक,1,ताजे नारियल की बर्फी,1,तिल,5,तिल की कुरकुरी चिक्की,1,तिल के लड्डू,2,तिल गुड़ की रेवड़ी,1,तिल पपड़ी,1,तीज,1,तुलसी,2,तुलसी पूजन दिवस,1,तेजतर्रार बहू,1,तेल,1,तेलंगाना,1,तोरण,1,तोरण पर चिड़िया,1,तोहफ़ा,1,त्योहार,1,त्यौहार,1,थ्री इडियट्स,1,दक्षिणा,1,दर्द,1,दर्द का रिश्ता,1,दवा,1,दशहरा,1,दशहरा की शुभकामनाएं,1,दशहरा शायरी फोटो,1,दही,8,दही और लहसुन की चटनी,1,दही बड़े,1,दही भल्ले,1,दही मसाला भिंडी,1,दही वाली लौकी की सब्जी,1,दही सैंडविच,1,दहेज,3,दाग-धब्बे,2,दादा-दादी,1,दान,1,दाल,1,दाले,2,दासी,1,दिपावली,1,दिपावली बधाई संदेश,3,दिवाली,3,दिवाली मिठाई,2,दिवाली रेसिपी,5,दिशा,1,दीपावली शुभकामना संदेश,1,दीवाली रेसिपी,1,दुःख,1,दुध पावडर,1,दुबई,1,दुबई यात्रा,1,दुर्गा माता,1,दुल्हा,1,दुश्मन,1,दूध,4,दूध गुलकंद मोदक,1,देवी-देवताओं के गीत,1,देश सेवा,1,देशभक्ति,4,देशभक्ति शायरी,2,देहदान,1,दोस्त,2,दोस्ती,1,दोहता,1,धनतेरस शायरी,1,धनतेरस शुभकामनाए,1,धनिया,2,धनिया चटनी,2,धन्यवाद संदेश,2,धर्म,4,धर्मग्रंध,1,धार्मिक,66,नई जनरेशन,2,नए सात वचन,1,नक्सली,1,नजर,1,नजर कैसे उतारु,1,नदी में पैसे,1,नन्ही परी,1,नमक,1,नमक पारे,1,नमकपारे,1,नमकीन,2,नया साल,1,नरेद्र मोदी स्टेडियम,1,नवरात्र,2,नवरात्र स्पेशल,2,नवरात्रि,3,नवरात्रि की शुभकामनाएं,1,नवरात्रि रेसिपी,2,नवरात्रि शायरी फोटो,1,नवरात्री रेसिपी,11,नववर्ष,2,नववर्ष की शुभकामनाएं,2,नाइंसाफी,1,नाग पंचमी,1,नागरिकता संशोधन कानून,1,नानी,2,नाम,1,नारियल,3,नारियल की जटा,1,नारियल छिलने का तरीका,1,नारियल फोड़ना,1,नारियल बर्फ़ी,1,नारी,70,नारी अत्याचार,20,नारी शिक्षा,1,नाश्ता,1,निक वुजीकीक,1,निचली जाती,1,निमकी,1,निर्णयक्षमता,1,निर्भया,2,निवाला,1,नींबू,5,नींबू का अचार,2,नींबू का रस,1,नींबू का शरबत,1,नींबू के छिलके,1,नींबू को कैसे स्टोर करें?,1,नीडल थ्रेडर,1,नेत्रदान,1,नेपाल त्रासदी,1,नेल आर्ट,1,नेहा सांगवान,1,नॉन स्टिक तवा,1,न्याकिम गैटवेच,1,न्यू इयर रेसोल्युशन,1,न्यूजीलैंड,1,पकोडे,4,पकोड़े,3,पक्षी,1,पढ़ा-लिख़ा कौन?,1,पढ़ाई,1,पति,1,पति का अहं,1,पति की मौत,1,पति-पत्नी,1,पति-पत्नी संबंध,1,पत्ता गोभी,3,पत्ता गोभी की मुठिया,1,पत्नी,1,पत्र,2,पद्मपाणी स्कूल,1,पनीर,4,पनीर बटर मसाला,1,पनीर मोदक,1,पपीता,1,परंपरा,4,परफ्यूम,1,परवरिश,13,पराठा,2,पराठे,2,परिक्रमा,1,परीक्षा,2,परेशानी,1,पर्स,1,पल्ली उत्सव,1,पवित्र,1,पवित्रता,2,पसंदीदा शिक्षक को पत्र,1,पांच मिनट रेसिपी,1,पान,1,पान का शरबत,1,पान गुलकंद मोदक,1,पान शेक,1,पानी,2,पानी कैसे पीना चाहिए,1,पापड़,10,पायलट मोनिका खन्ना,1,पालक,6,पालक के डिजायनर चीले,1,पालक के नमक पारे,1,पालक चीला,1,पालक बडी,2,पाश्चात्य संस्कृति,1,पिता,2,पीरियड,1,पीरियड पॉलिसी,1,पीरियड्स,4,पीरियड्स डिले टेबलेट्स,1,पीवी सिंधु,1,पुण्य,2,पुरानी मान्यताएं,1,पुरुषोत्तम मास,1,पुलवामा हमला,1,पुष्कर,1,पूडी,2,पूतना,1,पूरी,1,पूरी या पराठे,2,पूर्वाग्रह,1,पेठे,1,पेड-पौधे,2,पेड़े,1,पेढे,1,पैड्मैन,1,पैदाइशी गरीब नहीं हूँ,1,पैनकेक,3,पैर धोना,1,पैर हिलाना,1,पैरेंटीग,1,पोर्न मूवी,1,पोषण,1,पोहा,4,पोहा रिंग्स,1,पोहे का चिवड़ा,1,पोहे के कुरकुरे,1,पौधे,1,प्याज,6,प्याज की चटनी,1,प्याज के क्रिस्पी पकोड़े,1,प्यार,5,प्यासा कौआ,1,प्रत्यूषा,1,प्रथा,1,प्रद्युम्न,1,प्रवासी मजदूर,2,प्रसन्न,1,प्राणियों से सीख,1,प्रियंका रेड्डी,1,प्री वेडिंग फोटोशूट,1,प्रीमिक्स,4,प्रेम,1,प्लास्टिक कंटेनर,1,प्लास्टिक ढक्कन,1,प्लास्टिक बाल्टी कैसे साफ़ करे,1,फ़टी एड़िया,1,फर्रुखाबाद,1,फल,2,फल और सब्जी खरीदने से पहले,1,फलाहार,1,फलाहारी दही वडे,1,फल्लिदाने,1,फादर्स डे,3,फिंगर,1,फूल,1,फूल गोभी के परांठे,1,फ़ेंगशुई,1,फेसबुक,2,फैशन,1,फ्रायम,1,फ्रिज,1,फ्रिज में सब्जी,1,फ्रेंडशीप डे,1,फ्रेंडशीप डे शायरी,1,फ्लश,1,बंटवारे की अनोखी शर्त,1,बंद सिंक,1,बकरीद,1,बची हुई सामग्री का उपयोग,1,बच्चे,12,बच्चे की ज़िद,1,बच्चें,3,बच्चों के प्रोजेक्ट,1,बछबारस,1,बटर,1,बड़ा कौन?,1,बढ़ती उम्र,2,बदला,1,बदलाव,1,बधाई संदेश,4,बन्ना-बन्नी गीत,1,बरबादी,1,बराबरी,1,बर्फ़,1,बर्फी,5,बर्फ़ी,1,बर्बरीक,1,बलात्कार,11,बसंत पंचमी,1,बसंत पंचमी की शुभकामनाए,1,बहन की रक्षा,1,बहू,8,बहू जैसा प्यार,1,बागवानी,2,बाजरा,2,बाजरा मेथी का ढेबरा,1,बाजरे की मीठी मठरी,1,बादाम और खसखस का हलवा,1,बाल दिवस,1,बाल धोना,2,बाल शोषण,2,बाहर का खाना,1,बिंदायक गीत,1,बिकिनी,1,बिना गैस रेसिपी,5,बिना चाशनी की मिठाई,3,बिना प्याज लहसुन की रेसिपी,7,बिमारियों की असली वजह,1,बिल्ली के गले में घंटी,1,बिस्किट,1,बिस्कुट,1,बिहार,1,बीएस येदियुरप्पा,1,बुढ़ापा,1,बुर्ज अल-अरब,1,बुर्ज खलीफा,1,बुलंदशहर गैंगरेप,1,बुलबुल के पंख,1,बूरा,1,बेटा,3,बेटा पढाओ,1,बेटियां,1,बेटी,9,बेटी बचाओ अभियान,2,बेटे का फ़र्ज,1,बेबस और निरीह जानवर,1,बेबी फार्मिंग,1,बेमेल आहार,1,बेसन,2,बेसन के लड्डू,1,बेसन वाली कुरकुरी हरी मिर्च,1,बैंगन,1,बोझ,1,बोर होना,1,ब्रम्हाजी,1,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री,1,ब्रेकअप,1,ब्रेकिंग न्यूज,1,ब्रेड,7,ब्रेड की रसमलाई,2,ब्रेड के शक्करपारे,1,ब्रेड पकोडा,1,ब्रेड पिस्ता पेढे,1,ब्रेड मलाई रोल,1,ब्रेड सैंडविच ढोकला,1,ब्रेन हेमरेज,1,ब्लैकमेल,1,ब्लॉगअद्दा एक्टिविटी,1,ब्लॉगर ऑफ द इयर 2019,1,ब्लॉगर्स रिकोग्निशन अवार्ड,1,ब्लॉगिंग,8,ब्ल्यू व्हेल गेम,1,भक्ति,1,भगर,5,भगर की इडली,1,भगर के उत्तपम,1,भगर के कटलेट,1,भगवान,4,भजिए,2,भरता,1,भरवां मिर्च,1,भरवां शिमला मिर्च,1,भरवां हरी मिर्च का अचार,1,भाई दूज शायरी,1,भाकरवडी,1,भाकरवड़ी,1,भागीरथी अम्मा,1,भात गीत,1,भाभी,1,भारत,2,भारतीय नारी,1,भारतीय मसाले,1,भाविना पटेल,1,भिंडी,3,भिखारी,1,भुट्टे के पकोड़े,1,भूकंप,1,भूख,1,भोंदू,1,भोजन,1,भ्रुण हत्या,1,मंदसौर गैंग रेप,1,मंदिर,4,मंदिरों में ड्रेस कोड़,1,मंदिरों में दक्षिणा,1,मकई,5,मकई उपमा,1,मकई चीला,1,मकई पकोडे,1,मकर संंक्रांति,1,मकर संक्रांति,5,मकर संक्रांति की शुभकामनाएं,1,मकर संक्राति,1,मखाना,1,मखाने के लड्डू,1,मजेदार पहेलियाँ,3,मटके पर औंधा लोटा,1,मटर,4,मटर के अप्पे,1,मटर के पकोड़े,1,मटर पनीर,1,मठरी,8,मठ्ठा,1,मणिपुर,1,मणिपुर वायरल वीडियो,1,मथुरा के पेड़े,1,मदर्स डे,6,मदर्स डे का गिफ्ट,1,मम्मी,2,मर्द,1,मल मास,1,मलाई,3,मलाई पनीर,1,मलाई फ्रूट सलाद,1,मलाई से घी निकालना,1,मल्ला तामो,1,मसाला छाछ,1,मसाला मठरी,2,मस्जिद,1,महात्मा गांधी जी,2,महानता,1,महाराजा अग्रसेन जी,1,महाराष्ट्र में आरक्षण,1,महिला आजादी,1,महिला आरक्षण,1,महिला दिवस,4,महिला सशक्तिकरण,4,महिला सुरक्षा,1,महिलाओं का पहनावा,1,माँ,7,माँ का दर्द,1,माँ की हिम्मत,1,माउथ फ्रेशनर,1,माता यशोदा,1,माता लक्ष्मी,1,मातृभाषा,1,माफी,1,मायका,2,मारवाड़ी,1,मारवाडी रेसिपी,1,मार्केटिंग स्ट्रेटेजी,1,मार्बल,1,माला,1,मावा,1,मावा कुल्फी,1,मावा गुलाब जामुन,1,मासिक धर्म,3,माहवारी,8,मिठाई,52,मिठाई मेट,1,मित्र,2,मिलावट,1,मिलावट पहचानने के घरेलू तरीके,1,मिलिबग्स,1,मिल्क पाउडर,1,मिल्कमेड,1,मिस इंडिया 2019,1,मीठा नीम,1,मीठे चावल,1,मीठे चीले,1,मीठे जर्दा चावल,1,मुक्ति,1,मुखवास,1,मुनगा,1,मुबारकपुर कला,1,मुरब्बा,1,मुरमुरा,1,मुरमुरा लड्डू,1,मुर्गा,1,मुर्गे की बांग,1,मुलेठी,1,मुस्लिम,1,मुस्लिम मंच,1,मुहूर्त,1,मूंग की दाल,1,मूंग की दाल का हलवा,1,मूंग दाल,3,मूंग दाल चीला,1,मूंग दाल डोसा,1,मूंग़ दाल लड्डू,1,मूंगदाल और आटे की कुरकुरी मठरी,1,मूंगफली,1,मूंगफली काजू बर्फी,1,मूंगफली की सूखी चटनी,1,मूंगफली बर्फी,1,मूली,5,मूली का अचार,1,मूली की चटनी,1,मूली के पत्तों के कुरकुरे कटलेट्स,1,मेंढक,1,मेंस्ट्रुअल कप,2,मेंहदी,10,मेडिसिन बाबा,1,मेथी,2,मेथी के पराठे,1,मेथी दाना चुर्ण,1,मेथी मटर मलाई,1,मेनु,1,मेरा बेटा,1,मेरा मंत्र,3,मेरा श्राद्ध कर,1,मेरा सपना,1,मेरी अग्नि परीक्षा,1,मेरी बहू,1,मेरी बात,16,मैंगो फ्रूटी,1,मैंगो श्रीखंड,1,मैदा के मीठे पेठे,1,मैनर्स,1,मोदक,4,मोबाइल,1,मोबाइल की लत,1,म्रुत्युभोज,1,याकूब मोहम्मद,1,युरो 2020,1,यू ए ई,1,रंग,1,रंग पंचमी,1,रक्तदान,1,रक्तदान के फायदे,1,रक्षा बंधन,3,रक्षाबंधन,4,रक्षाबंधन शायरी,1,रजस्वला नारी,5,रवा इडली,1,रवा मठरी,1,रसे वाली अरबी,1,रसोई,224,रसोई गैस,1,रांगोली,3,राक्षसी ढुंढी,1,राखी,6,राखी का अनोखा गिफ्ट,1,राखी स्पेशल मिठाई,1,राज की बात,1,राजगिरा आटा,2,राजगिरा आटा बर्फ़ी,1,राजगिरा आटा लड्डू,1,राजभाषा,1,राजस्थानी समाज,2,राजस्व,1,राजा जनक,1,रातिजगा,1,रातिजगा के गीत,1,राम,3,राम नाम सत्य है,1,राम मंदिर,1,राम रहीम,1,रामनवमी,1,रामनवमी की शुभकामनाएं,1,राशिफल,1,राशी-भविष्य,1,राष्ट्रगान,1,राष्ट्रगीत,1,राष्ट्रभाषा,1,रिती-रिवाज,1,रिफाइंड ऑयल,1,रिफाइंड ऑयल के नुकसान,1,रिफाइंड तेल,1,रिश्ते,1,रीतिरिवाज,4,रुपया-पैसा,1,रूस-युक्रेन युद्ध,1,रेणुका मिश्रा,1,रेन वाटर हार्वेस्टिंग,1,रेवड़ी,1,रेसोल्युशन,1,रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम,1,रेस्टोरेंट स्टाइल सब्जी,3,रेस्टोरेंट स्टाईल दही वाली धनिया चटनी,1,रैंचो,1,रोटी,5,रोस्टेड मूंगफली,1,लकड़ी की राख,1,लकवा,1,लकी फेस,1,लकी या अनलकी चेहरा,1,लक्खी मेला,1,लघुकथा,35,लच्छेदार मठरी,1,लड्डू,10,लसोड़ा,1,लसोड़े की सब्जी,1,लहसुन,1,लहसुनी पालक,1,लाइटर,1,लाइफ स्किल्स,1,लाफिंग बुद्धा,1,लार,1,लाल मिर्च,1,लाल मिर्च का अचार,1,लाल मिर्च की सूखी चटनी,1,लिव इन,1,लिव इन रिलेशनशिप,1,लीव इन रिलेशनशिप,1,लेसवा,2,लेसवा का भरवां अचार,1,लेसवा की लौंजी,1,लेसुए,1,लैंगिक समानता,1,लॉकडाउन,3,लॉटरी,1,लोकल ट्रेन,1,लोकसभा चुनाव,1,लोग क्या कहेंगे?,1,लौंजी,2,लौकी,5,लौकी का भरता,1,लौकी का हलवा,1,लौकी की बड़ी,1,लौकी की सब्जी,2,लौकी के गट्टे,1,वक्त,1,वटसावित्री व्रत,1,वर,1,वर्जिनिटी टेस्ट,1,वर्तमान,1,वर्षा जल संग्रहण,1,वर्षा जल संचयन,1,वाटर प्यूरीफायर,1,वायरल फोटो,1,वारी के हनुमान,1,विज्ञापन,2,विदर्भ स्पेशल रेसिपी,1,विधवा,2,विधवा ने किया कन्यादान,1,विधवा विवाह,1,विरुद्ध आहार,1,विवाह,1,विवाह संस्कार,1,विशाखापट्टनम रेप कांड,1,विश्व साड़ी दिवस,1,वी दा सावरकर,1,वृंदावन,1,वृद्धावस्था,1,वेज कटलेट्स,1,वेजिटेबल डोसा,1,वेजिटेबल पैनकेक,1,वैलेंटाइन गिफ़्ट,1,वैलेंटाइन डे,4,वैलेंटाइन डे शायरी,1,वैश्विक महामारी,1,वोट,1,वोट की किंमत,1,व्यंग,17,व्यायाम,1,व्रत,2,व्रत के दही भल्ले,1,व्रत रेसिपी,28,व्रत स्पेशल,2,व्हाट्स एप्प,1,व्हाट्सएप स्टेटस,1,शकरकंद,2,शकरकंद की जलेबी,1,शकरकंद को कैसे भुने,1,शकुन-अपशकुन,2,शक्करपारे,3,शनि देव,1,शबनम मौसी,1,शब्द,1,शरबत,8,शराब की दुकान,1,शर्बत,1,शर्म,3,शवयात्रा,1,शहद,1,शहनाज गिल,1,शादी,17,शादी की खरेदी,1,शादी की फ़िजूलखर्ची का बिल,1,शादी की सालगिरह,1,शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं,1,शादी-ब्याह,4,शायरी,9,शावर,1,शाहिद कपूर,1,शिक्षक दिन,2,शिक्षक दिवस पर शायरी,1,शिक्षा,7,शिमला मिर्च,1,शिव,1,शिवपुरी,1,शिवलिंग,2,शिवलिंग परिक्रमा,1,शुद्ध शहद की पहचान,1,शुभ कार्य,1,शुभ मुहूर्त,2,शुभ-अशुभ,4,शुभकामना संदेश,1,शोक संदेश,1,श्रद्धांजलि मैसेज,1,श्रद्धांजलि शायरी,1,श्राद्ध,4,श्राद्ध का खाना,1,श्रीकृष्ण,3,श्रीराम,1,श्रीराम की बहन,1,श्रीराम जन्मभूमि,1,श्रेष्ठता,1,संत निकोलस,1,संतोष की मुस्कान,1,संसद,1,संस्कार,1,संस्कृति,1,संस्मरण,10,सकारात्मक पहल,3,सच बोलने की प्रेरणा,1,सजा मुझे क्यों,1,सतबीर ढिल्लो,1,सपना,2,सफलता,1,सफेद कीड़े,1,सफेद बाल,1,सब्जियों का अचार,1,सब्जियों की कांजी,1,सब्जी,27,समय,2,समाजसेवा,2,समाजिक,1,समाधान,1,समावत चावल,3,समोसा,1,सर के बाल,2,सरोगेट मदर,1,सलाद,2,ससुराल,4,सस्ते कपड़े,1,सहजन,1,सहजन/मुनगा की कढ़ी,1,सहशिक्षा,1,सांता क्लॉज,2,सांप,2,सांभर वडी,1,सांवला या काला रंग,1,साउथ इंडियन डिश,3,साक्षात्कार,5,सागर में ज्वार,1,साड़ी,1,सात फेरे,1,सात वचन,1,सातवीं सालगिरह,1,साफ-सफाई,1,साबुदाना,3,साबुदाना के अप्पे,1,साबुदाना पापड़,2,साबुदाने लड्डू,1,साबुन,1,साबूदाना,4,साबूदाना कटलेट,1,साबूदाना खिचड़ी,1,साबूदाना वड़ा,1,सामाजिक,119,सामाजिक कार्यकर्ता,1,सालगिरह,9,सावन,2,सास,4,साहित्य,152,सिंगल पैरेंट,1,सिंदूर,1,सिध्दार्थ शुक्ला,1,सिरका,1,सिलेंडर,1,सीएए,1,सीकर,1,सीख-सुहानी,2,सीनियर सिटीजन,1,सीनियर सिटीजन ग्रुप,1,सीनू कुमारी,1,सुंदरता,1,सुई,1,सुखी,1,सुजी,1,सुप्रभात संदेश,1,सूखी मूंग की दाल का हलवा,1,सूजी,5,सूजी की मठरी,1,सूजी के दही बड़े,1,सूजी के पापड़,1,सूजी के लड्डू,2,सूप,1,सेंधा नमक,1,सेनेटरी नेपकिन,2,सेनेटरी पैड,1,सेब,2,सेब के छिलके,1,सेलिब्रिटी,1,सेलिब्रेटी,1,सेव मेरिट सेव नेशन,1,सेवई उपमा,1,सेहत,11,सैंडविच,1,सैंडविच चटनी,1,सैनिक को पत्र,1,सैनिको को पाती,1,सोच,1,सोनम वांंगचुक,1,सोलर हीटेड मिलिट्री टेंट,1,सोलो यूट्यूबर,1,सोलोगैमी,1,सोशल मीडिया,2,सौंदर्या,1,सौंफ,1,सौंफ का शरबत,1,सौंफ प्रीमिक्स,1,सौतेली माता,1,सौभाग्यशाली,1,स्कूल,3,स्कूल यूनिफॉर्म,1,स्टफ्ड आम पापड़,1,स्टफ्ड मैंगो रोल,1,स्टार्टर,2,स्टिकर्स,1,स्टिकर्स कैसे हटाये,1,स्टैच्यु ऑफ यूनिटी,1,स्त्री,2,स्नान,1,स्नैक्स,85,स्पाइसजेट,1,स्व,1,स्वतंंत्रता दिन,1,स्वतंत्रता दिन,2,स्वयं से प्यार,1,स्वर्ग और नर्क,1,स्वाथ्य,2,स्वाभिमान,1,स्वास्थ,2,स्वास्थ्य,28,स्वीट कॉर्न,1,स्वीट कॉर्न खीर,1,हंस,1,हनुमान जी,2,हर घर तिरंगा,1,हरा चना,1,हरियाली तीज की शुभकामनाएं,1,हरी मटर,1,हरी मटर के पैनकेक,1,हरी मटर को कैसे स्टोर करें,1,हरी मिर्च,6,हरी मिर्च और दही की चटनी,1,हरी मिर्च का अचार,1,हरे चने की बर्फी,1,हलवा,4,हांडवो,2,हाउसवाइफ,1,हाथी,1,हार्ट अटैक,1,हिंदी उखाणे,1,हिंदी उखाने,1,हिंदी कहानी,5,हिंदी गीत,1,हिंदी दिवस,1,हिंदी शायरी,41,हिंदु,1,हिंदू धर्म,2,हिजाब,1,हिम्मत,1,हिरण्यकश्यप,1,हेयर कलर,1,हैंड सैनिटाइजर,1,हैंडल,1,हैसियत,1,होटल,1,होममेकर,1,होलिका की पूजा,1,होली,1,होली की शुभकामनाएं,1,होली रेसिपी,2,
ltr
item
आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल: #MeToo अभियान: जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई!!!
#MeToo अभियान: जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई!!!
जब कोई महिला यौन शोषण का शिकार होती हैं तो यौन शोषण एक बार ही होने पर भी उसके घाव ताउम्र रहते हैं। यौन शोषण की भयावहता वो ही समझ सकता हैं जो इससे गुजरा हैं...जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई...!!!
https://2.bp.blogspot.com/-_wiilHK5Tec/W9U00Xqt-BI/AAAAAAAAJnU/eIAQRhRvVgoOdkoLRug6WGqxhkGwtwpvACLcBGAs/s320/MeToo.jpg
https://2.bp.blogspot.com/-_wiilHK5Tec/W9U00Xqt-BI/AAAAAAAAJnU/eIAQRhRvVgoOdkoLRug6WGqxhkGwtwpvACLcBGAs/s72-c/MeToo.jpg
आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल
https://www.jyotidehliwal.com/2018/10/MeToo-abhiyan-jake-pair-n-fati-bivai.html
https://www.jyotidehliwal.com/
https://www.jyotidehliwal.com/
https://www.jyotidehliwal.com/2018/10/MeToo-abhiyan-jake-pair-n-fati-bivai.html
true
7544976612941800155
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy