क्या आपको भी “कुंडली” मिलाने में विश्वास है?

आजकल तलाक का प्रतिशत बढ़ रहा है। ऐसे में पढ़े-लिखें लोगों को भी लगता है कि शायद “कुंडली मिलान” कर शादी करने से शादी टिकेगी। लेकिन हमें इस बात को समझना होगा कि “कुंडली मिलान” शादी टिकने की ग्यारंटी कदापि नहीं है!!!

                                     
क्या आपको भी “कुंडली” मिलाने में विश्वास है?
क्या आपको भी “कुंडली” मिलाने में विश्वास है? क्या आपको भी लगता है कि यदि कुंडली नहीं मिली तो संबंधित पति-पत्नी का दाम्पत्य जीवन सुखी और स्थायी नहीं रहेगा? तो आइए, हम थोड़ा इस कुंडली मिलान पर चर्चा करते है।
• इतिहास
पहले के जमाने में शादी के वक्त कुंडली नहीं मिलाई जाती थी। पहले के जमाने में स्वयंवर रचे जाते थे। क्या तब लोगों के दाम्पत्य जीवन पर ग्रहों का असर नहीं होता था? हर बात में इतिहास की दुहाई देने वाले हम, अब कुंडली क्यों मिलाने लगे है?
• प्रेमविवाह
प्रेमविवाह में कोई कुंडली मिलान नहीं होता। तो क्या उनका विवाह स्थायी और सुखी नहीं होता? वास्तव में प्रेमविवाह करनेवालों की कुंडली या ग्रह तो स्वयं ईश्वर ही मिला देते है, तभी तो उनका विवाह होता है। जब प्रेमविवाह करनेवालों की कुंडली ईश्वर बनाते है, तो अरैंज मॅरेज वालों की कुंडली ईश्वर क्यों नहीं बनायेंगे?
• जाति आधारित कुंडली मिलान
मैने कहीं पढ़ा था कि वैश्य जाति वालों का कुंडली मिलान और ब्राम्हण जाति वालों का कुंडली मिलान अलग-अलग तरोकों से किया जाता है। क्या दो अलग-अलग जाति के लोगों पर ग्रहों का असर भी अलग-अलग हो सकता है? वास्तव में सभी ग्रह एवं नक्षत्र सभी मनुष्यों पर एक सा प्रभाव डालते है। जैसे सुर्य का तेज और रोशनी सभी मनुष्यों को एक समान मिलती है। फिर चाहे वह किसी भी जाति का हो! ऐसे में कुंडली मिलान जाति आधारित कैसे हो सकता है?
• ग्रहों की संख्या
2006 में अंतरराष्ट्रीय खगोलसंघ ने प्लुटो को ग्रह का दर्जा देने से इंकार कर दिया। क्योंकि हमारे सौरमंडल में कुल 44 क्षुद्र ग्रह खोजे जा चुके है, जिनमें से कूछ तो प्लुटो से भी विशाल है। इस तरह सौरमंडल में ग्रहों की संख्या 8 हो गई। ऐसे में हमारा ज्योतिष विज्ञान जो नव ग्रहों की मान्यता पर आधारित है, कैसे काम करेगा? अब नासा ने एक नए ग्रह की खोज की है, जिसे नाम दिया है “टेकी”। टेकी बृहस्पती से चार गुना बड़ा है! अब आप ही सोचिए, जब निरंतर खोजो से ग्रहों की असली संख्या ही बदलती रहती है तब ऐसे ग्रहों पर आधारित ज्योतिष विज्ञान और ज्योतिष विज्ञान पर आधारित कुंडली मिलान कितना प्रभावशाली और सच्चा हो सकता है?
• सही कुंडली कौनसी?
बच्चे के पैदा होने पर यदि हम अलग-अलग दस पंडितों को बुलाकर कुंडली बनायेंगे, तो एक ही बच्चे की दस अलग-अलग कुंडलियां बनेंगी! ऐसे में हम कौनसी कुंडली को सही मानेंगे?
• जन्मसमय
आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि हम हमारे हिसाब से शुभ मुहर्त देख कर (ऑपरेशन से) बच्चे का जन्मसमय तय कर सकते है। जब जन्मसमय हम खूद ही तय कर रहे है तो ऐसे में कुंडली भी तो उसी अनुसार बनेंगी। लेकिन क्या वह विश्वसनीय होगी? 
• मांगलिक मतलब मंगल दोष
मंगल शुभ कार्य का प्रतिक है। बड़े-बुजुर्ग हमें आशिर्वाद देते है कि “तुम्हारा जीवन मंगलमय हो।“ शादी को हम “मंगलकार्य” कहते है। जहां शादी होती है उसे “मंगल-कार्यालय” कहा जाता है। हर शुभ कार्य की शुरवात गणेश जी से की जाती है। गणेश जी को हम “मंगलमुर्ती” कहते है। अब आप ही सोचिए, साक्षात मंगल “मांगलिक” के रुप में अशुभ कैसे हो सकता है? अत: “मंगल” कभी भी “अमंगल” नहीं हो सकता, यदि हम वास्तव में सचेत है!
• एक ही राशी वालों के साथ भिन्न घटनाएं
एक ही राशी के करोड़ों लोग इस दुनिया में है। और एक ही समय में एक ही राशी के लोगों के साथ अलग-अलग घटनाएं होती है। राम-रावण, कृष्ण-कंस, गांधी-गोडसे इन सभी की राशी एक ही थी। लेकिन इन सभी के साथ, एक ही समय में दो सर्वथा विपरित क्रियाए हुई! एक ने मारा तो दूसरा मरा! फिर भी हम राशी भविष्य पर, इन पर आधारित कुंडलियों पर विश्वास क्यों करते है?

हमें इस ओर भी ध्यान देना चहिए कि कुंडली मिलाकर शादी करने पर भी कई तलाक क्यों होते है? और कई स्त्रियां विधवा और पुरुष विधुर क्यों होते है? आजकल पाश्चात्य देशों की तरह हमारे देश में भी तलाक का प्रतिशत बढ़ रहा है। ऐसे में पढ़े-लिखें लोगों को भी लगता है कि शायद “कुंडली मिलान” कर शादी करने से शादी टिकेगी। लेकिन हमें इस बात को समझना होगा कि “कुंडली मिलान” शादी टिकने की ग्यारंटी कदापि नहीं है! शादी यदि टिकाना है तो वो सिर्फ आपसी प्यार एवं सामंजस्य से ही टीक सकती है, न की सिर्फ कुंडली मिलान करने से!!!
keywords: Kundali, astrology, superstition, marriage

COMMENTS

BLOGGER: 61
  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (18-04-2016) को "वामअंग फरकन लगे " (चर्चा अंक-2316) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय शास्त्री जी, मेरी रचना शामिल करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

      हटाएं
    2. Mera ik sawal hai mere dost ko pandit kehte hai ki Teri kundli main 2 vivah lihke hai or pehli shadi se talak.is baat ne uske dil main ik dar paida kar diya hai. Uski ik beti hai 3 sal ki. Dusri baat dono husband wife main ladai hoti hai. Magar apni beti ke karan ik dusre ko chodna nai chahte. Iska Kya hall ho sakta hai.

      हटाएं
    3. Chhodna bhii nahiin chaahiye kyuonki iss beti ka dhyaan rakhna sabse zyaada zaroori hai.
      Talak se ye Taya Hai ki beti ka jeevan doobhar ho jaayga.

      हटाएं
  2. आपके इस सवाल पर मैंने आज एक पंडित जी से पूछा तो उन्होंने कहां कि कुंडली और भी कई वजह से मिलाई जाती है जैसे लड़की और लड़के के गौत्र जाचना यानी दोनों का गौत्र अलग होना जरूरी है अन्यथा वो भाई-बहन ही माने जायगे,ताकि कोई बिमारी आपको विरासत में न मिले।उन्होंने बताया सही तरीके से अगर कुंडली जाचें तो माता के पीहर से सात गांव छोड़ें जाते थे पहले।

    कुंडली से कन्या की उम्र का पता लगातें थे पहले फिर उम्र से ये पता लगाया जाता था कि जिस दिन शादी होगी उस दिन कन्या मासिकधर्म से ना हो ताकि शादी में विघ्न न हो अब इसे आप धार्मिक या कन्या को होने वाली शारीरिक कमजोरी किसी से भी जोड़ सकतें हैं।

    आजकल तो लोग बात-बात पर कुंडली दिखाने लगे है सिर्फ विवाह ही वजह नहीं रह गये। इसे आप एक अदृष्य सहारे की महसूस होती जरूरत की तरह देख सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. मनिषा जी, वैज्ञानिक दृष्टि से सगोत्र विवाह से कुछ बिमारियां होने की संभावना होती है यह सत्य है। सिर्फ गोत्र देखने के लिए कुंडली नही मिलाई जाती। क्योंकि सामान्यत: हर इंसान को अपना गोत्र पता ही होता है। मतलब वर-वधू को न भी पता हो तो उनके मता-पिता को तो पता होता ही है। जब भी वे लडका या लडकी देखने जाते है तो पहले गोत्र पुछ कर ही आगे बढते है। इसलिए गोत्र देखने के लिए कुंडली मिलान सामान्यत: नहीं किया जाता।

    जहां तक मासिक धर्म की बात है तो इस बात पर तो विश्वास करना बहुत ही असंभव है कि कुंडली से मासिक धर्म की तारिख सही-सही बताई जा सकती होगी। मुझे ज्योतिष विद्या का उतना ज्ञान नहीं है लेकिन जिस तरह से बडी-बड़ी भविष्यवाणियां गलत साबित होती है तो ऐसे मे किसी की शारिरीक प्रक्रिया का इतनी सुक्ष्मता से आकलन करना असंभव ही प्रतित होता है।

    जहां तक शादी के अलावा और बातों के लिए कुंडली देखने की बात है तो हमें यही बात तो समझनी होगी कि हमारा ज्योतिष विज्ञान नवग्रह की मान्यता पर आधारित है और नई-नई खोजों से ग्रहों की संख्या ही बदलती रहती है।
    वास्तव में इंसान को कुडली के चक्कर में न पडकर, अपने-आप पर विश्वास रख कर अपने कर्म करते रहना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Tum jaise 2-4 aur ho gaye to sanatan dharm khatm kr doge...ek kaam karo ma'am musalman ban jao..apni study thodi strong karo uske baad kisi chij par baat karna..9758596018 ye mera no. H call karna mujhe. Main tarike se aapke upr likhi hui post k baare mei ek ek kar k ans dunga..

      हटाएं
    2. bhaiyo yahan pe baat shaadi ki or uske milan ki hori hai but kuch log fr musalman ko lekr aa gye main khud hindu hu , jab kisi topic pe baat hoti hai na to uss topic pe baat krro har baat pe personal hona zruri nhi hai. Ulti sidhi baat wo krte hain jinke paad kuch nahi hota kahne ko.

      हटाएं
  4. बेनामी18/4/16, 1:49 pm

    धर्मसंकट

    जवाब देंहटाएं
  5. हम ने न देखी न दिखाई। जो मानते हैं मानें।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आशा जी, सही कहा आपने। हमें जो सही लगता है वो हम करते है। लेकिन किसी को भी कुछ भी करने के लिए हम बाध्य नहीं कर सकते। सिर्फ अपनी बात समझाने की कोशिशभर कर सकते है। ताकि लोगो के मन से अंधविश्वास दूर हो सके।

      हटाएं
  6. Nahi. Match karna hai woh ladke ladki ki compatibility match karo. Dono ke vichar aur aadatein match karo. Health conscious hai toh Genetic Match karo. But Kundli? That's just a piece of paper.

    जवाब देंहटाएं
  7. ज्योतीजी, कुण्डली, ज्योतिष, फलादेश, भविष्यवाणी जैसी चीजों पर हम तो कतई विश्वास नहीं करते। एक भविष्यवक्ता दूसरों के बारे में सब कुछ बता देता है परन्तु अपना खुद का भविष्य बिलकुल नजीं जानता। आपको जान कर आश्चर्य हो सकता है कि आचार्य तक मेरी शिक्षा संस्कृत माध्यम से हुयी है परन्तु कॉलेज के दिनों में भी मैं ज्योतिष विभाग को कभी पसंद नहीं करती थी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. संपत कुमारी जी, बिल्कुल सही कहा आपने। भविष्य बताने वाले को खुद का भविष्य पता नहीं होता!

      हटाएं
    2. Kisi doctor ko apna ilaj karte hue aapne dekha h..ya kisi surgeon ko apni surgery karte dekha ho

      हटाएं
    3. Sampat ji sahi bola apko jo khud apna bhavishya nahi janta woh kisi aur ka kya janega main nahi manta ye sab

      हटाएं
  8. Shadi ke liye ladka aur ladki ke vichaar,aadtein,unka rahan-sahan aadi ke bare me pata karna chahiye.sirf kundli milane se kya hoga?

    जवाब देंहटाएं
  9. कुंडली यदि लोग मिलाते है, तो उसकी कुछ वजह भी है। पर वह वजह आज भी प्रासंगिक हैं या नहीं। यह मैं नहीं कह सकता। पर इस विषय पर आपका आर्टिकल बहुत ही शानदार है।

    जवाब देंहटाएं
  10. अपना अपना विश्वास है ... अनुभव हर तरह के होते हैं समाज में ... अपने विश्वास पे विश्वास रखना और टिके रहना ठीक प्रतीत्र होता है ...

    जवाब देंहटाएं
  11. I agree with Digamber. To each his own when it comes to this. Kyunki zindagi toh us partner ke saath usko kaatni hai :)

    जवाब देंहटाएं
  12. A very nice point raised in this article, don't know why people still stick to such kundli things

    जवाब देंहटाएं
  13. phir se ek aur sundar peshkash aap ki, shabd kam padh rahe hai aapna abhibyakti bayan karne ko.

    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत अच्छा लेख है ज्योतिजी। वैसे अगर ठीक से देखा जाए तो हमारा ज्योतिष विज्ञान बहुत पुराना है। एकदम से इतने पुराने और विस्तारसे लिखित शास्त्र को पूरीतरह गलत बताना उचित नहीं लगता। हम सब जानते है की समुद्र मे ज्वार भाट चन्द्रमा और अन्य बड़े ग्रहों के कारन आता है। सभी मनुष्यो के मस्तिष्क से मैग्नेटिक तरंगे बहती रहती है। सूर्य से भी मैग्नेटिक, ग्रेविटेशनल, और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे हमेशा सारे ब्रम्हांड मे प्रसारित होती रहती है। तो यह बात पक्की है की इन सभी तरह की तरंगो का मनुष्य जीवन या उसके शरीर पर कुछ तो असर होता ही है।
    हमारा आज का विज्ञान अभीभी शिशु अवस्था मे है। वैज्ञानिकों की माने तो अब तक हम ब्रम्हांड के पुरे ज्ञान में से सिर्फ कुछ १० प्रतिशत ज्ञान ही समज सके है। हमने जो भी आधुनिक ज्ञान हासिल किया है, वो सिर्फ ३०० या ४०० साल काम करने के बाद हासिल किया है। इसलिए इतने कम ज्ञान के साथ यह कहना ठीक नहीं की हमारा हजारो वर्षो पुराना ज्योतिष का ज्ञान किसी काम का नहीं। हालही में आपने न्यूज़ में ग्रेविटेशनल तरंगो के पाए जाने की ख़बरें पढ़ी होंगी। अभी तो बहुत सारे राज उजागर करना बाकि है। इसलिए एकदम से हम हमारे सदियों पुराने ज्ञान को गलत नहीं बोल सकते।
    लेकिन सिर्फ ग्रहों और कुंडली पे भरोसा रखने के बजाय हमें अपने कर्मो पर विश्वास रखना चाहिए। अच्छे कर्म करनेसे अच्छे ही फल मिलंगे फिर चाहे कुंडली के ग्रह हमसे नाराज ही क्यों ना हो।
    बहुत बढ़िया लेख, शेयर करने के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय स्वप्निलजी मैं आपकी टिप्पणी में दिए गए तथ्यों से मैं पूर्णतया सहमत हूँ क्योंकि मैग्नेटिक, ग्रेविटेशनल, और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे निश्चय ही मनुष्य के शरीर पर प्रभाव डालती हैं और ज्योतिष शास्त्र ग्रहों की चाल की सटीक जानकारी भी देता है। ज्वार भाटा सूर्य ग्रहण चन्द्र ग्रहण का सटीक समय भी बताया जाता है तथा आने वाले मौसम पर इसके प्रभाव भी बताये जा सकते हैं किन्तु किसी व्यक्ति विशेष के भविष्य के बारे में बताना कतई व्यवहारिक प्रतीत नहीं होता। ज्योतिषी जनम के दिन और समय के अनुसार भविष्य की कुंडली बना कर आनेवाली घटनाओं के बारे में बताने का दावा करते हैं लेकिन भारत में प्रति मिनट 29 तथा विश्व में 250 बच्चे जनम लेते हैं और इन सबका भविष्य सबका स्वभाव भिन्न होता है।

      हटाएं
  16. स्वप्निल जी, ज्योतिष विज्ञान पूरी तरह से गलत है, ऐसा मैने नहीं कहा। लेकिन ज्योतिष विद्या के सही जानकार भी एक-दो प्रतिशत से ज्यादा नहीं है। ऐसे में ज्यादातर हम इन लोगों द्वारा बेवकूफ ही बनते नजर आते है। लेकिन सिर्फ ग्रहों और कुंडली पे भरोसा रखने के बजाय हमें अपने कर्मो पर विश्वास रखना चाहिए। कुंडली के चक्कर में हमें हमारा नुकसान नहीं करना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  17. Mere hisab se kundali milan bilkul sahi hai....jyotish koi khel nahi hai...yeh ek vigyaan hai.....agar iska sahi se use kiya jaye to kaam jarur karta hai....lekin aajkal jyotish ko keval kamane ka sadhan mana ja raha hai aur is par reserch bhi nahi ho rahe hain isliye yeh keval khel bankar reh gaya hai....jo log kehte hain ki ham par planets ka koi asar nahi hota, unke liye me bata du ki ek moon ki vajah se jvar aur bhata aata hai jo pure samundar ko hila kar rakh deta hai to kya insaan baki planets ke effect se bach pata hoga? nahi.....isiliye jyotish ki majak banane ki jagah hame ise sahi se sikhne ki jarurat hai aur iska sahi istemaal karne ki jarurat hai....

    जवाब देंहटाएं
  18. अमूल जी, आपने सही कहा है। ज्योतिष विज्ञान है,खेल नहीं है। लेकिन आज इस विज्ञानं को समझने वाले बहुत ही कम होने से यह सिर्फ लोगो को लुटने का साधन मात्र रह गया है। इसलिए हमें इन चक्करो में नही पड़ना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Madam aapne apne article mei purey jyotish ko galat kaha hai..apni baat pe rahiye..do tarah ki baat kar k logo ko kya sabit karna chahti hai

      हटाएं
    2. मैने पूरे ज्योतिष को गलत नहीं बताया हैं।

      हटाएं
  19. ज्योतिष कोई विज्ञान नहीं है वरन पूर्णतया ठगी का धंधा है जो समाज के अन्धविश्वास और अज्ञानता का लाभ उठाकर किया जा रहा है। पुराफलित ज्योतिष ही बोगस है सिद्धांत हीन है ज्योतिष में एक भी ऐसा सही सिद्धांत नहीं है जिससे किसी भी व्यक्ति के भविष्य की किसी भी घटना के बारे में सही सही बताया जा सके। ज्योतिष कैसे बोगस है यह जानने के लिए जिज्ञासु मित्र मेरे ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते है
    https://ashiishshandil.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Mera ik sawal hai mere dost ko pandit kehte hai ki Teri kundli main 2 vivah lihke hai or pehli shadi se talak.is baat ne uske dil main ik dar paida kar diya hai. Uski ik beti hai 3 sal ki. Dusri baat dono husband wife main ladai hoti hai. Magar apni beti ke karan ik dusre ko chodna nai chahte. Iska Kya hall ho sakta hai.

      हटाएं
    2. शायद ही सकता है कि पंडित से दो शादी की बात सुन कर आपका दोस्त पूर्वाग्रह से दूषित हो मन ही मन यह मान कर चल रहा हो कि मेरी कुंडली में ही तलाक लिखा है। इस वजह से वो अपनी पत्नी से बराबर व्यवहार न करता हो।
      यदि आपका दोस्त कुंडली पे विश्वास न कर कर अपनी पत्नी से ठीक से व्यवहार करें उसमे सिर्फ दोष ही न ढूंढे तो शायद बात बन सकती है।

      हटाएं
  20. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  21. जी मुझे यह आपका पोस्ट बहुत अच्छा लगा मैं एक लड़की से प्यार करता हूं 5 साल के प्यार के बाद और बहुत परिश्रम करने के बाद लड़की के घर वाले राजी हुए राजी होने के बाद जब कुंडली की बारी आई तो जो नाम (जन्मपत्री) पंडित में रखने को दिए थे उससे कुंडली नहीं मिली और जिस नाम से हम को बुलाया जाता है उससे कुंडली में 27 गुण मिल चुके हैं अब यह कुंडली मिलान मेरे जीवन में रोड़ा बन रहा है और लड़की के घर वाले लगभग मना करने का विचार बना चुके हैं एक तरफ दूसरे नाम से गुण मिलते भी है और दूसरी तरफ उस नाम से गुण नहीं मिलते पर इंसान तो एक ही है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. महावीर,यही तो समस्या हैं। कुंडली के चक्कर में कई अच्छे रिश्ते नहीं हो पाते है और कई बार किसी को उसका प्यार नहीं मिलता। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपको आपका प्यार जरूर मिले। शुभकामनाएं...

      हटाएं
    2. Humne b kundli ke chkkar mai achha rishta kho diya

      हटाएं
  22. ज्योतिष के किसी भी शास्त्र मे अष्टकूट मिलान मांगलिक दोष बाक़ी दोष आदि का उल्लेख ही नहीं है यह सब ठगी का धंधा है जो ज्योतिषीयों द्वरा समाज मे फैले अंधविश्वास के आधार पर खड़ा किया गया है कुंडली मिलान की वास्तविकता के बारे मे यदि कोई जिज्ञासु मित्र जानना चाहते हो तो वह इस https://ashiishshandil.blogspot.in/2016/09/ लिंक पर जाकर स्वयं पढ़ सकते है की कैसे बोगस ज्योतिष से ज्योतीषी समाज को मूर्ख बनाकर ठगी का धंधा कर रहे है।

    जवाब देंहटाएं
  23. बेनामी7/7/18, 9:17 pm

    Jyoti ji me aapki baat se shamat hu but meri life me ek dikat chl rhi h I hope ki aap kuch salution de me kisi se bhut pyar krti hu wo bhi krta h but hum ne jb kundali match kri to sb thik tha but ek nadi dosh aa rha h pandit bolte h ki is dosh me talak ho skta h ya kisi ek ki death ho skti h to kya mera pyar bekar h me in baato se us se dur nhi jana chati hu aur ek nadi dosh se sach me death ho skti h Kya.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस तरह के दोष से मृत्यु हो ही जाएगी यह बताना कठीन हैं। ज्योतिष विद्या में यदि आपको विश्वास हैं तो शादी कदापी न करिए। क्योंकि ऐसे में आप हर वक्त एक तरह के डर के साये में जियेगी। हाँ, आपका मन मजबूत हो...अपने प्यार के लिए आप यदि कुछ भी कर सकती है...आपको ज्योतिष विद्या की खामियों के बारे में पता हैं, तो आप निडर होकर शादी कर लीजिए।

      हटाएं
  24. ज्योतिष शास्त्र में लिखी बातें सच होती हैं मैं ऐसा मानती हूं वर्तमान का पता नहीं पर पहले के जितने भी ज्योतिष शास्त्री रहें हैं सबकी भविष्यवाणी सही साबित हुई है पर शादी के संदर्भ में इतना कहुंगी शादी उनकी भी सफल होती है जिनकी कुण्डली ही नहीं होती है मृत्यु किसकी कब होगी कोई नहीं बता सकता

    जवाब देंहटाएं
  25. मैं कर्म में विश्वास रखती हूं ऐसा नहीं कि ज्योतिष
    विद्या पूर्णतः गलत है पर जीवन में कर्म की प्रधानता होनी चाहिये। हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ ऐसा तुलसीदास जी ने कहा है। विधाता
    के विधान का पता ज्योतिष से लगाना संभव नहीं पर
    ग्रह नक्षत्रों की दशा का पता लगा कर उनकी शांति के लिए पूजा पाठ किया जा सकता है इसलिए ज्योतिष अपनी जगह महत्वपूर्ण है और जीवन को जीने की प्रक्रिया अपनी जगह। कहते हैं भगवान राम और माता सीता के 36 गुण मिले थे फिर भी उनका
    वैवाहिक जीवन कष्टमय रहा ।अतः मेरा मानना है कि
    ज्योतिष भी तभी फलीभूत होता है जब जीवन को
    उचित तरीके से जिया जाए

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत बढिया लेख लिखा है आपने ज्योति जी!जब हम जानते हैं कि ज्योतिष ज्ञान इतना व्यापक है और आज समाज में इसे पूर्णतः जानने वाले विरले ही हैं जो हमारी पहुंच से बाहर हैं बाकी गली-गली में अन्धविश्वास फैलाने वाले तथाकथित ज्योतिष बैठे हैं हमें इनके चक्कर में न पड़कर अपने कर्म पर विश्वास करना चाहिए।जहाँ प्रेम और सद्भाव होता है वहाँ ग्रह और कुंडली अपनेआप मिल जाती हैं।मैने भी ऐसे जोड़े देखे हैं जिनकी शादी के समय कुंडली नहीं मिली उन्होंने जबरन प्रेम विवाह किया और आगे जीवन में कुंडली क्या सब ठीक है वे सपरिवार सकुशल हैं।मैं कर्मफल में विश्वास करती हूँ....
    शानदार, लाजवाब लेख...

    जवाब देंहटाएं
  27. Kundli dekhkr hi shadi ki thi phir bhi meri wife bacchi ki accident me mout ho gai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कुंडली देखने या देखने का मौत होने से कोई संबंध नहीं रहता हैं।

      हटाएं
  28. Mein kundali par bilkul vishwas nhi krti ....jo ladka mujhse pyar krta h uski or jab meri kundali milai gai to pandit ne bhut sari pooja bta di or us ladke ko mangal hone ki wajah se humari shadi nhi ho skti aisa kah diya.....mere ghar walo ko yh sab sun kr tension ho gai.....bt mujhe us ladke ke pyar pr pura vishhwas hain pandit ki baato par nhi mera bhagwan mere sath hain mujhe mangal dosh se fark nhi pdta.....isliye me usi insaan se shadi krna chahungi jo mujhse psnd krta h meri or mere ghr walo ki respect krta h ab bhale kundali mile yaa na mile

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सोना दी,यदि आप उसी लड़के से शादी करती हैं तो सबसे पहले आपको अपने दिमाग से यह बात निकालनी होगी कि हमारी कुंडली नहीं मिली हैं। क्योंकि यदि आपके अवचेतन मन में यह बात बैठ गई तो हर छोटी मोटी नोक छौंक पर भी आपके मन में यहीं बात आएगी की हमारी कुंडली नहीं मिली थी इसलिए ऐसा हो रहा हैं।
      असल मे जिंदगी में सच्चा प्यार मिलना बहुत ही कठीन हैं। कुंडली का क्या मील या न मिले। व्व तो अलग अलग पंडित अलग अलग बात बताएंगे।

      हटाएं
  29. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  30. Muje pandit ne bola h ki tumhari Pehle Santan nai bache gi chahe koi b ladki se shadi kr lo...pls mam muje Sahi rasta btaya..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिनेश भाई,भविष्यवाणी सही होगी ही इसकी कोई ग्यारंटी नहीं हैं। इसलिए बेफिक्र राह कर जिंदगी को एन्जॉय कीजिए। वैसे भी जो होना हैं वो होकर ही रहेगा। भविष्य की चिंता में हमारा आज क्यों खराब करना चाहिए। वैसे भी होनी को कोई भी टाल नहीं सकता। इसलिए वर्तमान का मजा लीजिए।

      हटाएं
  31. बेनामी4/3/21, 4:18 pm

    Muje bhi same problem hai.. me ek ladke ko pasand karti hu , vo bhi muje pasand karta hai ..
    Humare vichar,aadate sab kuch match hai lekin kundali nhi match ho rahi hai.. sabhi pandito ka kehna hai ki shaadi nhi ho sakti. Gharwale bhi confusion me rehte hai...Kya karu kuch samaj me nhi aata.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यदि आप दोनों एक दूसरे से सच्चा प्यार करते है,तो कुंडली के चक्कर में पड़ कर अपने प्यार की कुर्बानी न दे। जिंदगी में सच्चा प्यार बहुत ही कम लोगो को नसीब होता है। हा, यदि शादी करते है तो कुंडली के दोष को पूरी तरह अपने मन से निकाल दीजिए। नहीं तो थोड़ा सा भी कम ज्यादा होने पर भ्रम के मारे आप अपना सुख चैन खो बैठेंगे।

      हटाएं
  32. Meri love marriage huyi hai mere pati aur mere 16 gun milte the but mein punjabi hu aur meine gurudware m laava phere liye hain..

    जवाब देंहटाएं
  33. आपने ज्योतिष शास्त्र की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी . माँ सरस्वती की आप पर अत्यंत कृपा है

    जवाब देंहटाएं

नाम

'रेप प्रूफ पैंटी',1,#मीटू अभियान,1,#साड़ीट्विटर,1,10 मिनट रेसिपी,1,14 नवम्बर,1,15 अगस्त,4,1अक्टुबर,1,25 दिसम्बर,1,26 जनवरी,1,5 मिनट रेसिपी,1,5000 रुपए किलों का गुड़,1,6 नमकीन रेसिपी,1,6 मिठाई रेसिपी,1,8 मार्च,5,9 वी सालगिरह,1,अंंधविश्वास,1,अंकुरित अनाज,1,अंगदान,1,अंगुठी,1,अंगूर,2,अंगूर की जेली,1,अंगूर की लौंजी,1,अंगूर की सब्जी,1,अंग्रेजी,2,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस,7,अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस,2,अंतिम संस्कार,1,अंधविश्वास,22,अंधश्रद्धा,20,अंधश्रध्दा,4,अंश,1,अग्निपरीक्षा,1,अग्रवाल,1,अग्रसेन जयंती,1,अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं,1,अचार,15,अच्छी आदतें,1,अच्छी पत्नी,1,अच्छी पत्नी चाहिए तो...,1,अच्छी ससुराल,1,अच्छे काम,1,अजब-गजब,3,अजय नागर,1,अतित,1,अदरक,1,अदरक का चूर्ण,1,अदरक-लहसुन पेस्ट,1,अधिकमास,1,अनमोल वचन,10,अनरसा,2,अनास्तासिया लेना,1,अनियन रिंग्स,1,अनुदान,1,अनुप जलोटा,1,अनोखा गिफ्ट,1,अनोखी शादी,1,अन्न,1,अन्य,38,अन्याय,1,अपमान,1,अपाहिज,1,अपेक्षा,1,अप्पे,4,अभिमान,1,अमरुद,1,अमरूद की खट्टी-मीठी चटनी,1,अमावस्या,1,अमावस्या को बाल धोना,1,अमीरी,1,अमेजन,1,अयोध्या,1,अरबी,1,अरुणा शानबाग,1,अरुनाचलम मुरुगनांथम,1,अलगाव,1,अवधेश,1,अवार्ड,2,अशोक चक्रधारी,1,असली हीरो,24,अस्पताल,1,अस्पतालों में बच्चों की मौत,1,आंवला,9,आंवला अचार,1,आंवला कैंडी,2,आंवला गटागट,1,आंवला चटनी,2,आंवला चुर्ण,1,आंवला मुरब्बा,1,आंवला लौंजी,1,आंवला शरबत,1,आंवले का अचार,1,आंवले का शरबत,1,आंवले की गटागट,1,आंवले के 8 व्यंजन,1,आइसक्रीम,1,आईसीयू ग्रेंडपा,1,आग,1,आज के जमाने की अच्छाइयां,1,आजादी,3,आज़ादी,1,आटे की चकली,1,आठवी सालगिरह,1,आतंकवादी,2,आत्महत्या,6,आत्मा,1,आदित्य तिवारी,1,आप बीती,1,आम,12,आम का अचार,1,आम का जैम,1,आम का पना,2,आम का मुरब्बा,2,आम की बर्फी,1,आम पापड़,1,आमरस,1,आयशा खान,1,आयशा सुसाइड साबरमती,1,आरओ,1,आरक्षण,3,आरती मोर्य,1,आलिया भट्ट,1,आलू,10,आलू की पापडी,1,आलू की मठरी,1,आलू की सब्जी,1,आलू के फिंगर्स और बॉल्स,1,आलू के लच्छेदार पकोड़े,1,आलू को स्टोर करना,1,आलू पापड़,1,आलू पोहा अप्पे,1,आलू प्याज के स्टफ्ड पकोड़े,1,आलू मसाला पूरी,1,आलू मेथी की सब्जी,1,आलू साबूदाना पापड़,1,आलू सूजी के कुरकुरे फिंगर,1,इंसान,2,इंसानियत का पाठ,1,इंस्टंट डोसा,2,इंस्टंट पनीर मखनी,1,इंस्टंट मावा,1,इंस्टंट स्नैक्स,2,इंस्टट ढोकला,1,इंस्टेंट कलाकंद बर्फी,1,इंस्टेंट कुल्फी,1,इंस्टेंट नींबू का खट्टा मीठा अचार,1,इंस्टेंट नूडल्स,1,इंस्टेंट मिठाई,1,इडली,3,इन्डियन टाइम,1,इमली,2,इम्युनिटी बूस्टर रेसिपी,1,इरोम शर्मिला,1,इलायची,1,इलायची पाउडर,1,इलोजी,1,इसे कहते है हिम्मत,1,ईद,1,ईश्वर,7,ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना,1,ईसा मसीह,1,ईसाई,1,उटी,1,उपमा,3,उपवास,1,उपवास का हांडवो,1,उपवास की इडली,1,उपहार,3,उमा शर्मा,1,उम्र,1,उम्र का लिहाज,1,ऋषि पंचमी,1,ऋषि सुनक,1,एक सवाल,1,एल पी जी गैस,1,एल्युमिनियम फॉयल पेपर,1,एल्युमीनियम,1,एल्युमीनियम के बर्तन,1,ऐनी दिव्या,1,ऐश ट्रे,1,ऐस्टरॉइड,1,ऑनलाइन,1,ओट्स,1,ओट्स वेजिटेबल ढोकला,1,ओरियो स्वीट रोल,1,ओरैया,1,और इज्जत बच गई,1,औरंगाबाद हादसा,1,कंगन,1,कंघा,1,कंडेंस्ड मिल्क,1,कंसन्ट्रेट आम पना,1,कच्चा केला,1,कच्चे आम,2,कच्चे आम का चटपटा पापड़,1,कच्चे आम की चाटवाली चटनी,1,कछुआ,1,कटलेट्स,2,कढ़ी,1,कद्दु,1,कद्दु के गुलगुले,1,कद्दू,1,कद्दू का बेसन,1,कन्यादान,4,कन्यामान,1,कबीर सिंह मूवी,1,कम तेल की रेसिपी,2,कमाई,1,कमाने वाली बहू,1,करवा चौथ,2,करवा चौथ शायरी,1,करवा-चौथ,7,कर्नाटक स्कूल,1,कर्नाटक हिजाब विवाद,1,कल्पना सरोज,1,कल्याणी श्रीवास्तव,1,कहानी,43,कांजी,1,कांजी वड़ा,1,काजू,2,काजू करी,1,काजू नमकपारे,1,काजू लोटस,1,कानून,1,कामवाली बाई,4,कालीन,1,किचन टिप्स,30,किचन सिंक,1,किटी पार्टी,1,किन्नर,1,कियारा आडवानी,1,किराए पर बीवियां,1,किसान,1,किसान आंदोलन,1,कुंडली मिलान,1,कुंबाकोणाम,1,कुंभ मेला,1,कुप्रथा,1,कुरकुरी भिंडी,1,कुरकुरे,1,कुरकुरे भिंडी बाइट्स,1,कुरडई,1,कुल्फी,1,कुल्फी प्रीमिक्स,1,कूकर,2,कृषि विधेयक 2020,1,केईएम् अस्पताल,1,केचप,1,कैंडी,1,कैरी मिनाती,1,कॉर्न,4,कॉर्न इडली,1,कोंडागांव,1,कोको कोला,1,कोरोना,4,कोरोना टिप्स,1,कोरोना वरीयर्स,2,कोरोना वायरस,8,कोरोना वैक्सीन,1,कोल्ड ड्रिंक,2,कोविड-19,2,कोवीड-19,2,कौए,1,क्रिसमस डे,4,क्रिसमस डे की शुभकामनाएं,1,क्रिस्टियानो रोनाल्डो,1,क्रिस्पी डोसा बनाने के सिक्रेट्स,1,क्षमा,2,क्षमा बिंदु,1,खजूर,3,खजूर इमली चटनी,1,खड़े होकर पानी पीना,1,खत,7,खबर,3,खरबूजा,2,खरबूजे का शरबत,1,खरेदी,1,खांडवी,1,खाटू फाल्गुन मेला,1,खाटू श्याम जी,1,खाद्य पदार्थ,1,खाना,3,खारक,1,खारी गरम,1,खाली पेट चाय,1,खीर,1,खुले में शौच,1,खुशी,3,खोया,2,गट्टे,1,गणतंत्र दिवस,1,गणेश चतुर्थी,5,गणेश चतुर्थी पर शायरी,1,गणेश चतुर्थी प्रसाद रेसिपी,1,गणेश जी,2,गन्ने का रस,1,गरम मसाला,1,गर्दन दर्द,1,गर्भवती महिला,1,गर्भावस्था,1,गर्भाशय,1,गलत व्यवहार,1,गलती,2,गांधी जयंती,1,गाजर,5,गाजर अप्पे,1,गाजर के पैनकेक,1,गाजर मूली का अचार,1,गाजर-मूली के दही बडे,1,गाय,1,गाली,1,गिफ्ट,1,गुजरात,1,गुजराती डिश,2,गुजिया,1,गुड़,1,गुड टच और बैड टच,2,गुड मॉर्निंग संदेश,1,गुड़हल,1,गुनगुना पानी,1,गुरु पूर्णिमा,1,गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं,1,गुलगुले,1,गुलाब जामुन,2,गुलाम कौन?,1,गुस्सा,1,गूगल ट्रेंड्स,1,गृहस्वामिनी,1,गेहूं,1,गेहूं का आटा,1,गेहूं के आटे की मठरी,1,गैस बर्नर,2,गोभी और चना दाल के बडे,1,गोरखपुर,1,गोरा रंग,1,गोल्डन ग्रेवी प्रीमिक्स,1,गौरी पराशर,1,ग्रीन टी,1,घंटी,1,घरेलू नुस्खे,1,घिया,1,घी,3,घी की नदी,1,घी खाने के फायदे,1,घोड़ी गीत,1,चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति,1,चकली,2,चटनी,15,चना दाल,1,चना दाल नमकिन,1,चमत्कार,1,चाँद पर जमीन,1,चाय,2,चाय मसाला,1,चावल,4,चावल के आटे की कुरडई,1,चावल के पापड़,1,चावल के फ्रायम,1,चाशनी,1,चाशनी वाली मावा गुजिया,1,चिवड़ा,1,चींटी,1,चींटीया,1,चीज,2,चीनी,1,चीनी देवता,1,चीला,5,चीले,2,चुडियां,1,चुर्ण,1,चूर्ण,6,छाछ,1,छींक,1,छोटी बाते,1,छोटे लेकिन काम के टिप्स,5,जज्बा,2,जनसंख्या,1,जन्मदिन,4,जन्मदिन की शुभकामनाएं,2,जन्मदिन पर धन्यवाद सन्देश,1,जन्माष्टमी,3,जन्माष्टमी रेसिपी,1,जमाना,1,जलेबी,1,जाट आंदोलन,1,जात-पात,1,जाति,3,जादुई दिया,1,जाम,1,जास्वंद,1,जिंदगी,2,जिम्नास्टिक,1,जींस,1,जीएसटी,1,जीरो ऑइल रेसिपी,5,जेएनयू,1,जेली,1,जैनी शैली,1,जैम,1,जोमैटो,1,जोयिता मंडल,1,जोरु का गुलाम,1,ज्योतिष विद्या,2,ज्वार की रोटी,1,ज्वेलरी,1,झाड़ू,1,झाड़ू का भूसा,1,झारखंड,1,झाले-वारणे,2,झूठ,1,टमाटर,1,टमाटर केचप,1,टमाटर प्यूरी,1,टमाटर सूप,1,टाइल्स,1,टाइल्स पर के सिलेंडर के दाग,1,टिप्स कॉर्नर,89,टी.व्ही. और सिनेमा,1,टेबल टेनिस,1,टॉयलेट सीट,1,टोक्यो ओलंपिक,2,टोक्यो पैरालंपिक,1,टोमैटो केचप,1,ठंडा पानी,1,ठंडे पेय,6,ठेचा,1,डर,2,डैंड्रफ,1,डॉक्टर,2,डॉटर्स डे,3,डॉटर्स डे विशेस,1,डॉटर्स डे शायरी,1,डोनाल्ड ट्रम्प,1,डोसा,2,ड्राई फ्रूट,2,ड्राई फ्रूट मोदक,1,ड्राई फ्रूट्स लड्डू,1,ड्रेगन,1,ढाबा स्टाइल सब्जी,2,ढाबे वाली दम अरबी,1,ढेबरा,1,ढोकला,2,ढोकले,1,तगार,1,तरबूज,4,तरबूज के छिलके का हलवा,1,तरबूज खरीदने के टिप्स,1,तरबूज स्टोरेज,1,तलाक,1,ताजे नारियल की बर्फी,1,तिल,5,तिल की कुरकुरी चिक्की,1,तिल के लड्डू,2,तिल गुड़ की रेवड़ी,1,तिल पपड़ी,1,तीज,1,तुलसी,2,तुलसी पूजन दिवस,1,तेजतर्रार बहू,1,तेल,1,तेलंगाना,1,तोरण,1,तोरण पर चिड़िया,1,तोहफ़ा,1,त्योहार,1,त्यौहार,1,थ्री इडियट्स,1,दक्षिणा,1,दर्द,1,दर्द का रिश्ता,1,दवा,1,दशहरा,1,दशहरा की शुभकामनाएं,1,दशहरा शायरी फोटो,1,दही,8,दही और लहसुन की चटनी,1,दही बड़े,1,दही भल्ले,1,दही मसाला भिंडी,1,दही वाली लौकी की सब्जी,1,दही सैंडविच,1,दहेज,3,दाग-धब्बे,2,दादा-दादी,1,दान,1,दाल,1,दाले,2,दासी,1,दिपावली,1,दिपावली बधाई संदेश,3,दिवाली,3,दिवाली मिठाई,2,दिवाली रेसिपी,5,दिशा,1,दीपावली शुभकामना संदेश,1,दीवाली रेसिपी,1,दुःख,1,दुध पावडर,1,दुबई,1,दुबई यात्रा,1,दुर्गा माता,1,दुल्हा,1,दुश्मन,1,दूध,4,दूध गुलकंद मोदक,1,देवी-देवताओं के गीत,1,देश सेवा,1,देशभक्ति,4,देशभक्ति शायरी,2,देहदान,1,दोस्त,2,दोस्ती,1,दोहता,1,धनतेरस शायरी,1,धनतेरस शुभकामनाए,1,धनिया,2,धनिया चटनी,2,धन्यवाद संदेश,2,धर्म,4,धर्मग्रंध,1,धार्मिक,66,नई जनरेशन,2,नए सात वचन,1,नक्सली,1,नजर,1,नजर कैसे उतारु,1,नदी में पैसे,1,नन्ही परी,1,नमक,1,नमक पारे,1,नमकपारे,1,नमकीन,2,नया साल,1,नरेद्र मोदी स्टेडियम,1,नवरात्र,2,नवरात्र स्पेशल,2,नवरात्रि,3,नवरात्रि की शुभकामनाएं,1,नवरात्रि रेसिपी,2,नवरात्रि शायरी फोटो,1,नवरात्री रेसिपी,11,नववर्ष,2,नववर्ष की शुभकामनाएं,2,नाइंसाफी,1,नाग पंचमी,1,नागरिकता संशोधन कानून,1,नानी,2,नाम,1,नारियल,3,नारियल की जटा,1,नारियल छिलने का तरीका,1,नारियल फोड़ना,1,नारियल बर्फ़ी,1,नारी,70,नारी अत्याचार,20,नारी शिक्षा,1,नाश्ता,1,निक वुजीकीक,1,निचली जाती,1,निमकी,1,निर्णयक्षमता,1,निर्भया,2,निवाला,1,नींबू,5,नींबू का अचार,2,नींबू का रस,1,नींबू का शरबत,1,नींबू के छिलके,1,नींबू को कैसे स्टोर करें?,1,नीडल थ्रेडर,1,नेत्रदान,1,नेपाल त्रासदी,1,नेल आर्ट,1,नेहा सांगवान,1,नॉन स्टिक तवा,1,न्याकिम गैटवेच,1,न्यू इयर रेसोल्युशन,1,न्यूजीलैंड,1,पकोडे,4,पकोड़े,3,पक्षी,1,पढ़ा-लिख़ा कौन?,1,पढ़ाई,1,पति,1,पति का अहं,1,पति की मौत,1,पति-पत्नी,1,पति-पत्नी संबंध,1,पत्ता गोभी,3,पत्ता गोभी की मुठिया,1,पत्नी,1,पत्र,2,पद्मपाणी स्कूल,1,पनीर,4,पनीर बटर मसाला,1,पनीर मोदक,1,पपीता,1,परंपरा,4,परफ्यूम,1,परवरिश,13,पराठा,2,पराठे,2,परिक्रमा,1,परीक्षा,2,परेशानी,1,पर्स,1,पल्ली उत्सव,1,पवित्र,1,पवित्रता,2,पसंदीदा शिक्षक को पत्र,1,पांच मिनट रेसिपी,1,पान,1,पान का शरबत,1,पान गुलकंद मोदक,1,पान शेक,1,पानी,2,पानी कैसे पीना चाहिए,1,पापड़,10,पायलट मोनिका खन्ना,1,पालक,6,पालक के डिजायनर चीले,1,पालक के नमक पारे,1,पालक चीला,1,पालक बडी,2,पाश्चात्य संस्कृति,1,पिता,2,पीरियड,1,पीरियड पॉलिसी,1,पीरियड्स,4,पीरियड्स डिले टेबलेट्स,1,पीवी सिंधु,1,पुण्य,2,पुरानी मान्यताएं,1,पुरुषोत्तम मास,1,पुलवामा हमला,1,पुष्कर,1,पूडी,2,पूतना,1,पूरी,1,पूरी या पराठे,2,पूर्वाग्रह,1,पेठे,1,पेड-पौधे,2,पेड़े,1,पेढे,1,पैड्मैन,1,पैदाइशी गरीब नहीं हूँ,1,पैनकेक,3,पैर धोना,1,पैर हिलाना,1,पैरेंटीग,1,पोर्न मूवी,1,पोषण,1,पोहा,4,पोहा रिंग्स,1,पोहे का चिवड़ा,1,पोहे के कुरकुरे,1,पौधे,1,प्याज,6,प्याज की चटनी,1,प्याज के क्रिस्पी पकोड़े,1,प्यार,5,प्यासा कौआ,1,प्रत्यूषा,1,प्रथा,1,प्रद्युम्न,1,प्रवासी मजदूर,2,प्रसन्न,1,प्राणियों से सीख,1,प्रियंका रेड्डी,1,प्री वेडिंग फोटोशूट,1,प्रीमिक्स,4,प्रेम,1,प्लास्टिक कंटेनर,1,प्लास्टिक ढक्कन,1,प्लास्टिक बाल्टी कैसे साफ़ करे,1,फ़टी एड़िया,1,फर्रुखाबाद,1,फल,2,फल और सब्जी खरीदने से पहले,1,फलाहार,1,फलाहारी दही वडे,1,फल्लिदाने,1,फादर्स डे,3,फिंगर,1,फूल,1,फूल गोभी के परांठे,1,फ़ेंगशुई,1,फेसबुक,2,फैशन,1,फ्रायम,1,फ्रिज,1,फ्रिज में सब्जी,1,फ्रेंडशीप डे,1,फ्रेंडशीप डे शायरी,1,फ्लश,1,बंटवारे की अनोखी शर्त,1,बंद सिंक,1,बकरीद,1,बची हुई सामग्री का उपयोग,1,बच्चे,12,बच्चे की ज़िद,1,बच्चें,3,बच्चों के प्रोजेक्ट,1,बछबारस,1,बटर,1,बड़ा कौन?,1,बढ़ती उम्र,2,बदला,1,बदलाव,1,बधाई संदेश,4,बन्ना-बन्नी गीत,1,बरबादी,1,बराबरी,1,बर्फ़,1,बर्फी,5,बर्फ़ी,1,बर्बरीक,1,बलात्कार,11,बसंत पंचमी,1,बसंत पंचमी की शुभकामनाए,1,बहन की रक्षा,1,बहू,8,बहू जैसा प्यार,1,बागवानी,2,बाजरा,2,बाजरा मेथी का ढेबरा,1,बाजरे की मीठी मठरी,1,बादाम और खसखस का हलवा,1,बाल दिवस,1,बाल धोना,2,बाल शोषण,2,बाहर का खाना,1,बिंदायक गीत,1,बिकिनी,1,बिना गैस रेसिपी,5,बिना चाशनी की मिठाई,3,बिना प्याज लहसुन की रेसिपी,7,बिमारियों की असली वजह,1,बिल्ली के गले में घंटी,1,बिस्किट,1,बिस्कुट,1,बिहार,1,बीएस येदियुरप्पा,1,बुढ़ापा,1,बुर्ज अल-अरब,1,बुर्ज खलीफा,1,बुलंदशहर गैंगरेप,1,बुलबुल के पंख,1,बूरा,1,बेटा,3,बेटा पढाओ,1,बेटियां,1,बेटी,9,बेटी बचाओ अभियान,2,बेटे का फ़र्ज,1,बेबस और निरीह जानवर,1,बेबी फार्मिंग,1,बेमेल आहार,1,बेसन,2,बेसन के लड्डू,1,बेसन वाली कुरकुरी हरी मिर्च,1,बैंगन,1,बोझ,1,बोर होना,1,ब्रम्हाजी,1,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री,1,ब्रेकअप,1,ब्रेकिंग न्यूज,1,ब्रेड,7,ब्रेड की रसमलाई,2,ब्रेड के शक्करपारे,1,ब्रेड पकोडा,1,ब्रेड पिस्ता पेढे,1,ब्रेड मलाई रोल,1,ब्रेड सैंडविच ढोकला,1,ब्रेन हेमरेज,1,ब्लैकमेल,1,ब्लॉगअद्दा एक्टिविटी,1,ब्लॉगर ऑफ द इयर 2019,1,ब्लॉगर्स रिकोग्निशन अवार्ड,1,ब्लॉगिंग,8,ब्ल्यू व्हेल गेम,1,भक्ति,1,भगर,5,भगर की इडली,1,भगर के उत्तपम,1,भगर के कटलेट,1,भगवान,4,भजिए,2,भरता,1,भरवां मिर्च,1,भरवां शिमला मिर्च,1,भरवां हरी मिर्च का अचार,1,भाई दूज शायरी,1,भाकरवडी,1,भाकरवड़ी,1,भागीरथी अम्मा,1,भात गीत,1,भाभी,1,भारत,2,भारतीय नारी,1,भारतीय मसाले,1,भाविना पटेल,1,भिंडी,3,भिखारी,1,भुट्टे के पकोड़े,1,भूकंप,1,भूख,1,भोंदू,1,भोजन,1,भ्रुण हत्या,1,मंदसौर गैंग रेप,1,मंदिर,4,मंदिरों में ड्रेस कोड़,1,मंदिरों में दक्षिणा,1,मकई,5,मकई उपमा,1,मकई चीला,1,मकई पकोडे,1,मकर संंक्रांति,1,मकर संक्रांति,5,मकर संक्रांति की शुभकामनाएं,1,मकर संक्राति,1,मखाना,1,मखाने के लड्डू,1,मजेदार पहेलियाँ,3,मटके पर औंधा लोटा,1,मटर,4,मटर के अप्पे,1,मटर के पकोड़े,1,मटर पनीर,1,मठरी,8,मठ्ठा,1,मणिपुर,1,मणिपुर वायरल वीडियो,1,मथुरा के पेड़े,1,मदर्स डे,6,मदर्स डे का गिफ्ट,1,मम्मी,2,मर्द,1,मल मास,1,मलाई,3,मलाई पनीर,1,मलाई फ्रूट सलाद,1,मलाई से घी निकालना,1,मल्ला तामो,1,मसाला छाछ,1,मसाला मठरी,2,मस्जिद,1,महात्मा गांधी जी,2,महानता,1,महाराजा अग्रसेन जी,1,महाराष्ट्र में आरक्षण,1,महिला आजादी,1,महिला आरक्षण,1,महिला दिवस,4,महिला सशक्तिकरण,4,महिला सुरक्षा,1,महिलाओं का पहनावा,1,माँ,7,माँ का दर्द,1,माँ की हिम्मत,1,माउथ फ्रेशनर,1,माता यशोदा,1,माता लक्ष्मी,1,मातृभाषा,1,माफी,1,मायका,2,मारवाड़ी,1,मारवाडी रेसिपी,1,मार्केटिंग स्ट्रेटेजी,1,मार्बल,1,माला,1,मावा,1,मावा कुल्फी,1,मावा गुलाब जामुन,1,मासिक धर्म,3,माहवारी,8,मिठाई,52,मिठाई मेट,1,मित्र,2,मिलावट,1,मिलावट पहचानने के घरेलू तरीके,1,मिलिबग्स,1,मिल्क पाउडर,1,मिल्कमेड,1,मिस इंडिया 2019,1,मीठा नीम,1,मीठे चावल,1,मीठे चीले,1,मीठे जर्दा चावल,1,मुक्ति,1,मुखवास,1,मुनगा,1,मुबारकपुर कला,1,मुरब्बा,1,मुरमुरा,1,मुरमुरा लड्डू,1,मुर्गा,1,मुर्गे की बांग,1,मुलेठी,1,मुस्लिम,1,मुस्लिम मंच,1,मुहूर्त,1,मूंग की दाल,1,मूंग की दाल का हलवा,1,मूंग दाल,3,मूंग दाल चीला,1,मूंग दाल डोसा,1,मूंग़ दाल लड्डू,1,मूंगदाल और आटे की कुरकुरी मठरी,1,मूंगफली,1,मूंगफली काजू बर्फी,1,मूंगफली की सूखी चटनी,1,मूंगफली बर्फी,1,मूली,5,मूली का अचार,1,मूली की चटनी,1,मूली के पत्तों के कुरकुरे कटलेट्स,1,मेंढक,1,मेंस्ट्रुअल कप,2,मेंहदी,10,मेडिसिन बाबा,1,मेथी,2,मेथी के पराठे,1,मेथी दाना चुर्ण,1,मेथी मटर मलाई,1,मेनु,1,मेरा बेटा,1,मेरा मंत्र,3,मेरा श्राद्ध कर,1,मेरा सपना,1,मेरी अग्नि परीक्षा,1,मेरी बहू,1,मेरी बात,16,मैंगो फ्रूटी,1,मैंगो श्रीखंड,1,मैदा के मीठे पेठे,1,मैनर्स,1,मोदक,4,मोबाइल,1,मोबाइल की लत,1,म्रुत्युभोज,1,याकूब मोहम्मद,1,युरो 2020,1,यू ए ई,1,रंग,1,रंग पंचमी,1,रक्तदान,1,रक्तदान के फायदे,1,रक्षा बंधन,3,रक्षाबंधन,4,रक्षाबंधन शायरी,1,रजस्वला नारी,5,रवा इडली,1,रवा मठरी,1,रसे वाली अरबी,1,रसोई,224,रसोई गैस,1,रांगोली,3,राक्षसी ढुंढी,1,राखी,6,राखी का अनोखा गिफ्ट,1,राखी स्पेशल मिठाई,1,राज की बात,1,राजगिरा आटा,2,राजगिरा आटा बर्फ़ी,1,राजगिरा आटा लड्डू,1,राजभाषा,1,राजस्थानी समाज,2,राजस्व,1,राजा जनक,1,रातिजगा,1,रातिजगा के गीत,1,राम,3,राम नाम सत्य है,1,राम मंदिर,1,राम रहीम,1,रामनवमी,1,रामनवमी की शुभकामनाएं,1,राशिफल,1,राशी-भविष्य,1,राष्ट्रगान,1,राष्ट्रगीत,1,राष्ट्रभाषा,1,रिती-रिवाज,1,रिफाइंड ऑयल,1,रिफाइंड ऑयल के नुकसान,1,रिफाइंड तेल,1,रिश्ते,1,रीतिरिवाज,4,रुपया-पैसा,1,रूस-युक्रेन युद्ध,1,रेणुका मिश्रा,1,रेन वाटर हार्वेस्टिंग,1,रेवड़ी,1,रेसोल्युशन,1,रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम,1,रेस्टोरेंट स्टाइल सब्जी,3,रेस्टोरेंट स्टाईल दही वाली धनिया चटनी,1,रैंचो,1,रोटी,5,रोस्टेड मूंगफली,1,लकड़ी की राख,1,लकवा,1,लकी फेस,1,लकी या अनलकी चेहरा,1,लक्खी मेला,1,लघुकथा,35,लच्छेदार मठरी,1,लड्डू,10,लसोड़ा,1,लसोड़े की सब्जी,1,लहसुन,1,लहसुनी पालक,1,लाइटर,1,लाइफ स्किल्स,1,लाफिंग बुद्धा,1,लार,1,लाल मिर्च,1,लाल मिर्च का अचार,1,लाल मिर्च की सूखी चटनी,1,लिव इन,1,लिव इन रिलेशनशिप,1,लीव इन रिलेशनशिप,1,लेसवा,2,लेसवा का भरवां अचार,1,लेसवा की लौंजी,1,लेसुए,1,लैंगिक समानता,1,लॉकडाउन,3,लॉटरी,1,लोकल ट्रेन,1,लोकसभा चुनाव,1,लोग क्या कहेंगे?,1,लौंजी,2,लौकी,5,लौकी का भरता,1,लौकी का हलवा,1,लौकी की बड़ी,1,लौकी की सब्जी,2,लौकी के गट्टे,1,वक्त,1,वटसावित्री व्रत,1,वर,1,वर्जिनिटी टेस्ट,1,वर्तमान,1,वर्षा जल संग्रहण,1,वर्षा जल संचयन,1,वाटर प्यूरीफायर,1,वायरल फोटो,1,वारी के हनुमान,1,विज्ञापन,2,विदर्भ स्पेशल रेसिपी,1,विधवा,2,विधवा ने किया कन्यादान,1,विधवा विवाह,1,विरुद्ध आहार,1,विवाह,1,विवाह संस्कार,1,विशाखापट्टनम रेप कांड,1,विश्व साड़ी दिवस,1,वी दा सावरकर,1,वृंदावन,1,वृद्धावस्था,1,वेज कटलेट्स,1,वेजिटेबल डोसा,1,वेजिटेबल पैनकेक,1,वैलेंटाइन गिफ़्ट,1,वैलेंटाइन डे,4,वैलेंटाइन डे शायरी,1,वैश्विक महामारी,1,वोट,1,वोट की किंमत,1,व्यंग,17,व्यायाम,1,व्रत,2,व्रत के दही भल्ले,1,व्रत रेसिपी,28,व्रत स्पेशल,2,व्हाट्स एप्प,1,व्हाट्सएप स्टेटस,1,शकरकंद,2,शकरकंद की जलेबी,1,शकरकंद को कैसे भुने,1,शकुन-अपशकुन,2,शक्करपारे,3,शनि देव,1,शबनम मौसी,1,शब्द,1,शरबत,8,शराब की दुकान,1,शर्बत,1,शर्म,3,शवयात्रा,1,शहद,1,शहनाज गिल,1,शादी,17,शादी की खरेदी,1,शादी की फ़िजूलखर्ची का बिल,1,शादी की सालगिरह,1,शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं,1,शादी-ब्याह,4,शायरी,9,शावर,1,शाहिद कपूर,1,शिक्षक दिन,2,शिक्षक दिवस पर शायरी,1,शिक्षा,7,शिमला मिर्च,1,शिव,1,शिवपुरी,1,शिवलिंग,2,शिवलिंग परिक्रमा,1,शुद्ध शहद की पहचान,1,शुभ कार्य,1,शुभ मुहूर्त,2,शुभ-अशुभ,4,शुभकामना संदेश,1,शोक संदेश,1,श्रद्धांजलि मैसेज,1,श्रद्धांजलि शायरी,1,श्राद्ध,4,श्राद्ध का खाना,1,श्रीकृष्ण,3,श्रीराम,1,श्रीराम की बहन,1,श्रीराम जन्मभूमि,1,श्रेष्ठता,1,संत निकोलस,1,संतोष की मुस्कान,1,संसद,1,संस्कार,1,संस्कृति,1,संस्मरण,10,सकारात्मक पहल,3,सच बोलने की प्रेरणा,1,सजा मुझे क्यों,1,सतबीर ढिल्लो,1,सपना,2,सफलता,1,सफेद कीड़े,1,सफेद बाल,1,सब्जियों का अचार,1,सब्जियों की कांजी,1,सब्जी,27,समय,2,समाजसेवा,2,समाजिक,1,समाधान,1,समावत चावल,3,समोसा,1,सर के बाल,2,सरोगेट मदर,1,सलाद,2,ससुराल,4,सस्ते कपड़े,1,सहजन,1,सहजन/मुनगा की कढ़ी,1,सहशिक्षा,1,सांता क्लॉज,2,सांप,2,सांभर वडी,1,सांवला या काला रंग,1,साउथ इंडियन डिश,3,साक्षात्कार,5,सागर में ज्वार,1,साड़ी,1,सात फेरे,1,सात वचन,1,सातवीं सालगिरह,1,साफ-सफाई,1,साबुदाना,3,साबुदाना के अप्पे,1,साबुदाना पापड़,2,साबुदाने लड्डू,1,साबुन,1,साबूदाना,4,साबूदाना कटलेट,1,साबूदाना खिचड़ी,1,साबूदाना वड़ा,1,सामाजिक,119,सामाजिक कार्यकर्ता,1,सालगिरह,9,सावन,2,सास,4,साहित्य,152,सिंगल पैरेंट,1,सिंदूर,1,सिध्दार्थ शुक्ला,1,सिरका,1,सिलेंडर,1,सीएए,1,सीकर,1,सीख-सुहानी,2,सीनियर सिटीजन,1,सीनियर सिटीजन ग्रुप,1,सीनू कुमारी,1,सुंदरता,1,सुई,1,सुखी,1,सुजी,1,सुप्रभात संदेश,1,सूखी मूंग की दाल का हलवा,1,सूजी,5,सूजी की मठरी,1,सूजी के दही बड़े,1,सूजी के पापड़,1,सूजी के लड्डू,2,सूप,1,सेंधा नमक,1,सेनेटरी नेपकिन,2,सेनेटरी पैड,1,सेब,2,सेब के छिलके,1,सेलिब्रिटी,1,सेलिब्रेटी,1,सेव मेरिट सेव नेशन,1,सेवई उपमा,1,सेहत,11,सैंडविच,1,सैंडविच चटनी,1,सैनिक को पत्र,1,सैनिको को पाती,1,सोच,1,सोनम वांंगचुक,1,सोलर हीटेड मिलिट्री टेंट,1,सोलो यूट्यूबर,1,सोलोगैमी,1,सोशल मीडिया,2,सौंदर्या,1,सौंफ,1,सौंफ का शरबत,1,सौंफ प्रीमिक्स,1,सौतेली माता,1,सौभाग्यशाली,1,स्कूल,3,स्कूल यूनिफॉर्म,1,स्टफ्ड आम पापड़,1,स्टफ्ड मैंगो रोल,1,स्टार्टर,2,स्टिकर्स,1,स्टिकर्स कैसे हटाये,1,स्टैच्यु ऑफ यूनिटी,1,स्त्री,2,स्नान,1,स्नैक्स,85,स्पाइसजेट,1,स्व,1,स्वतंंत्रता दिन,1,स्वतंत्रता दिन,2,स्वयं से प्यार,1,स्वर्ग और नर्क,1,स्वाथ्य,2,स्वाभिमान,1,स्वास्थ,2,स्वास्थ्य,28,स्वीट कॉर्न,1,स्वीट कॉर्न खीर,1,हंस,1,हनुमान जी,2,हर घर तिरंगा,1,हरा चना,1,हरियाली तीज की शुभकामनाएं,1,हरी मटर,1,हरी मटर के पैनकेक,1,हरी मटर को कैसे स्टोर करें,1,हरी मिर्च,6,हरी मिर्च और दही की चटनी,1,हरी मिर्च का अचार,1,हरे चने की बर्फी,1,हलवा,4,हांडवो,2,हाउसवाइफ,1,हाथी,1,हार्ट अटैक,1,हिंदी उखाणे,1,हिंदी उखाने,1,हिंदी कहानी,5,हिंदी गीत,1,हिंदी दिवस,1,हिंदी शायरी,41,हिंदु,1,हिंदू धर्म,2,हिजाब,1,हिम्मत,1,हिरण्यकश्यप,1,हेयर कलर,1,हैंड सैनिटाइजर,1,हैंडल,1,हैसियत,1,होटल,1,होममेकर,1,होलिका की पूजा,1,होली,1,होली की शुभकामनाएं,1,होली रेसिपी,2,
ltr
item
आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल: क्या आपको भी “कुंडली” मिलाने में विश्वास है?
क्या आपको भी “कुंडली” मिलाने में विश्वास है?
आजकल तलाक का प्रतिशत बढ़ रहा है। ऐसे में पढ़े-लिखें लोगों को भी लगता है कि शायद “कुंडली मिलान” कर शादी करने से शादी टिकेगी। लेकिन हमें इस बात को समझना होगा कि “कुंडली मिलान” शादी टिकने की ग्यारंटी कदापि नहीं है!!!
https://4.bp.blogspot.com/-mvGE1uE_KVM/Vw9mTFzlSWI/AAAAAAAABbo/6-UFSlJFcEo9h5Y54wndbxFQzZY7uGknACLcB/s400/kundali_Fotor.jpg
https://4.bp.blogspot.com/-mvGE1uE_KVM/Vw9mTFzlSWI/AAAAAAAABbo/6-UFSlJFcEo9h5Y54wndbxFQzZY7uGknACLcB/s72-c/kundali_Fotor.jpg
आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल
https://www.jyotidehliwal.com/2016/04/Kya-aapko-bhi-kundali-milan.html
https://www.jyotidehliwal.com/
https://www.jyotidehliwal.com/
https://www.jyotidehliwal.com/2016/04/Kya-aapko-bhi-kundali-milan.html
true
7544976612941800155
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy