दोस्तों, आज "आपकी सहेली" की दूसरी सालगिरह है। आज ही के दिन याने 3 मार्च 2014 को मेरी पहली ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित हुई थी। आशा करती हूं कि आपका प्यार, स्नेह और विश्वास "आपकी सहेली" पर इसी तरह बना रहेगा!
दोस्तो, आज "आपकी सहेली" की दूसरी सालगिरह है। आज ही के दिन याने 3 मार्च 2014 को मेरी पहली ब्लॉग पोस्ट "ये इंडियन टाइम है!" प्रकाशित हुई थी। इसी दिन से इस ब्लॉग के माध्यम से देश-दुनिया में फैले आप जैसे सन्माननीय एवं सुधि साथियों के साथ जिवंत संपर्क का सिलसिला शुरू हुआ था। आपकी सहेली की हमेशा यही कोशिश रही कि ब्लॉग पर हमेशा नई जानकारियों के साथ आपके सामने कुछ नया और अच्छा रख सकूं।
• अलेक्झा ट्राफिक रॅंक - 214,790
(ग्लोबल रॅंक)
• भारत में ट्राफिक रॅंक - 21,320
• प्रकाशित टिप्पणियां - 1,098
• पिछ्ले वर्ष पृष्ठ देखे जाने की संख्या - 311,200
• पिछले माह पृष्ठ देखे जाने की संख्या - 42,900
"आपकी सहेली" की टॉप 11 प्रविष्टि
प्रविष्टि पृष्ठ देखे जाने की संख्या
1) मेंहदी डिज़ाइन 13,900
2) आटे की कुरकुरी चकली 10,772
3) लघुकथा- सुखी कौन??? 8,229
4) किचन टिप्स- भाग 4 7,523
5) एक ही आत्मा अनेक रूपों मे कैसे? 7,484
8) सुजी और बेसन के इंस्टंट ढोकले 6,485
9) खांडवी 5,759
11) अजब अंग्रेजी की गजब कहानी- भाग 2 4,596
यह आपके प्यार और विश्वास के कारण ही संभव हो सका कि एक विविध विषयों पर आधारित हिंदी ब्लॉग की अलेक्झा रॅंक इतने कम समय में 214,790 है! मैं आभारी हूं, उन सभी पाठकों, प्रशंसकों की जिन्होंने मुझे सराहा। अपने बहुमूल्य समय में से समय निकाल कर, टिप्पणियां देकर मेरी हौसला अफजाई की! और आशा करती हूं कि आपका प्यार, स्नेह और विश्वास "आपकी सहेली" पर इसी तरह बना रहेगा!
अंत में,
मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि,
"अभी ना पूछो हमसे मंज़िल कहां है,
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है।
ना हारे हैं, ना हारेंगे कभी,
ये किसी और से नहीं, खुद से वादा किया है!!"
"अभी ना पूछो हमसे मंज़िल कहां है,
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है।
ना हारे हैं, ना हारेंगे कभी,
ये किसी और से नहीं, खुद से वादा किया है!!"